scriptकोलकाता की विदीक्षा मोहंता के समर्थन में उतरे करण जौहर | karan johar appriciate the talant of kolkata vidiksha mohanta | Patrika News

कोलकाता की विदीक्षा मोहंता के समर्थन में उतरे करण जौहर

locationकोलकाताPublished: Nov 19, 2018 05:25:13 pm

Submitted by:

Renu Singh

– इंडियाज गॉट टैलेंट में बनी प्रतिभागी

kolkata west bengal;

कोलकाता की विदीक्षा मोहंता के समर्थन में उतरे करण जौहर

इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 8 में कोलकाता के एक समलैंगिक प्रतियोगी विदीक्षा मोहंता के समर्थन में जाने माने फिल्म निर्माता करण जौहर खड़े हो गए हैं। जहां एक ओर समलैंगिकता संवेदनशील विषय रहा है जिसे वर्जित माना जाता है लेकिन इंडियाज गॉट टैलेंट के जजों ने कोलकाता की एक प्रतियोगी विदीक्षा मोहंता का समर्थन किया है। विदीक्षा मोहंता ने टैलेंट व साहस के लिए भी जजों से ढेर सारी वाह-वाही बटोरी, क्योंकि उसने स्टेज पर अपनी यौन अभिमुखता के बारे में बोला। एक समलैंगिक स्त्री होना और तिरस्कार झेलना उसे अपने टैलेंट का अनुसरण करने से नहीं रोक पाया। बिना किसी संकोच के लिए गायन की अपनी प्रतिभा को संसार के सामने प्रदर्शित किया। उसके आत्मविश्वास को देखकर, करण जौहर ने कहा, “जब लोग लगातार विषमलिंगी होने का दावा करते हैं और फैसला करते हैं कि क्या सही है या नहीं, तो आम तौर पर वो सबसे ‘टेढ़े’ लोग होते हैं, इसलिए खुद पर गर्व कीजिए। भले मेरे बचपन में अनेक लोग मेरा मखौल उड़ाते थे कि मैं किस तरीके से चलता, बोलता आदि था, लेकिन मैंने उनके मखौल से हिम्मत नहीं हारा और अपने बारे में कुछ नहीं बदला। बल्कि मैं ठीक उनके आगे चला और एक ऐसा करियर चुना जिसने मुझे वह बनाया जो कि मैं आज हूँ। मलायका का कहना था, “मेरे कुछ करीबी दोस्त हैं जो समलैंगिक हैं और मैं उन सबसे प्यार करती हूँ। हमें किसी से इसलिए प्यार करना चाहिए जो वह खुद है, न कि उसकी पसंद-नापसंद के लिए।
5वीं यात्री सलाहकार समिति की बैठक
मेट्रो रेलवे कोलकाता की ओर से मेट्रो रेल भवन में 5वीं यात्री सलाहकार समिति (एमआरयूसीसी) की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। इस असवर पर मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी.सी. शर्मा ने मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक की अध्यक्षता की। एमआरयूसीसी की ओर से पीवीडी और परिवहन निदेशालय के निदेशक आईएएस तपन कांति रुद्र, भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स क ी महासचिल केका शर्मा, उपभोक्ता संघों के अध्यक्ष माला भट्टाचार्य, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर और कोच सुब्रत भट्टाचार्य ने इस बैठक में भाग लिया और मेट्रो की बेहतर सेवाओं के लिए मूल्यवान सुझाव दिए।
महाप्रबंधक शर्मा ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि सदस्यों से प्राप्त सुझावों की जांच की जाएगी और उसके बाद आवश्यक उपाय किए जाएंगे। प
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो