scriptKARMVEER: कोलकाता पुलिस जिंदाबाद | KARMVEER: Kolkata Police Zindabad | Patrika News

KARMVEER: कोलकाता पुलिस जिंदाबाद

locationकोलकाताPublished: Apr 08, 2020 07:40:56 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

पुलिस की तत्परता से कैंसर पीड़िता को पहुंचाया गया अस्पताल
पुलिस का मानवीय पहलू लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है

KARMVEER: कोलकाता पुलिस जिंदाबाद

KARMVEER: कोलकाता पुलिस जिंदाबाद

कोलकाता. कोविड-19 महामारी से उपजे संकट की घड़ी में पुलिस का मानवीय पहलू लगातार लोगों के लिए काफी मददगार बन रहा है। ऐसे ही दक्षिण कोलकाता की 62 वर्षीय कैंसर पीड़िता को एंबुलेंस नहीं मिलने पर पुलिस ने अपने एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया। दरअसल दक्षिण कोलकाता में शाश्वती राव कैंसर के स्टेज 4 में है। अमूमन उनकी तबीयत बिगड़ती रहती है। मंगलवार को भी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनके पति एंबुलेंस के लिए काफी मशक्कत कर रहे थे। अंत में उन्होंने अपनी परेशानी रिजेंट पार्क थाने के प्रभारी मृणाल कांति मुखर्जी को बताई। इसके तत्काल बाद थाना प्रभारी ने कोलकाता पुलिस के एम्बुलेंस “कर्मा” का इंतजाम करवाया। दो पुलिस अधिकारियों और एक कॉन्स्टेबल की देखरेख में मरीज को नेताजी सुभाष चंद्र बोस कैंसर अस्पताल में पहुंचा दिया गया। मरीज का इलाज होने तक एंबुलेंस मौके पर मौजूद रही। साथ ही जय हिंद वाहिनी के जिला अध्यक्ष पल्लव कांति घोष भी मौके पर मौजूद थे। अस्पताल में इलाज के बाद जब तक महिला घल लौटी तब तक घोष वहीं डटे रहे। उल्लेखनीय है कि राव 2014 से युटेरस कैंसर की शिकार रही हैं। पुलिस की तत्परता की वजह से उन्हें बेहतर चिकित्सा मिल सकी है। आपदा की इस घड़ी में पुलिसकर्मी ऐसे ही जगह-जगह जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो