सुरक्षा को ध्यान में रख कर प्रशासन करे तालाबों की घेराबंदी
-टाला झील में डूबने से हुई थी युवक की मौत

कोलकाता
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन तालाबों की घेराबंदी करे। तालाब में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जहां लोगों को गहरे पानी में डूबने से बचाया जा सके । महानगर में छोटे से लेकर बड़े किसी भी तलाब में बांस व रस्सी का सुरक्षा घेरा नहीं है। जिसकी वजह से बराबर कहीं न कहीं से किसी के डूबने की खबर मिलती रहती है। यह कहना है अनितेश उर्फ साहिल के चाचा पारश मिश्रा का।
रविवार को टाला थाना इलाके के खिलाद बाबू लेन में रहने वाले अनितेश की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। पारश ने बताया कि उनका भतीजा अनितेश एक होनहार लडक़ा था। वह कराटे प्रशिक्षक था। रविवार की सुबह ११.३० बजे के करीब वह अपने दोस्तों के साथ झील में नहाने गया था। वह तैरना जानता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसकी टोपी पानी में बह गया थी, जिसे वह निकालने के लिए झील में उतरा था। उसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। उसकी मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। अनितेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक छोटी बहन है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज