scriptमौत का फंदा बना अपहरण का नाटक, पैसे की लालच में दोस्तों ने मार डाला | Kidnapp plan of student take his life | Patrika News

मौत का फंदा बना अपहरण का नाटक, पैसे की लालच में दोस्तों ने मार डाला

locationकोलकाताPublished: Feb 05, 2018 10:38:45 pm

पश्चिम बंगाल में एक युवक ने परिवार से पैसे लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का नाटक रचा, जो खुद उसके लिए मौत का फंदा बन गया।

Kolkata West Benagl

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में एक युवक ने परिवार से पैसे लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का नाटक रचा, जो खुद उसके लिए मौत का फंदा बन गया। पैसे की लाचच में दोस्तों ने उसे जान से मार डाला। घटना उत्तर 24 परगना जिले के जगदल इलाके की है। मृतक अभिषेक चौबे 12 वीं कक्षा का छात्र था, जिसने अपने तीन दोस्तों (मोहम्मद सर्फराज, मोहम्मद वकील एवं मोहम्मद जाहिद) के साथ मिलकर खुद के अपहरण का नाटक रचा था। 20 जनवरी को वह घर से फरार हुआ और परिजनों को फोन कर कहा कि उसका अपहरण हो गया है। फिर दोस्तों से 15 लाख की फिरौती की मांग करवाई। परिवार वाले 10 लाख देने को तैयार हो गए। पैसे मिलने की बात तय होने के बाद अभिषेक के दोस्तों की नियत बिगड़ गई। पूरा पैसा हड़पने की लालच में तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गंगा में फेंक दिया। परिवार और पुलिस दोनों को मृतक के रचे गए नाटक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जबकि अपहरण का मामला पहले से ही दर्ज था। पुलिस ने जब अभिषेक के तीनों दोस्तों को गिरफ्तार किया, तब इस काण्ड का खुलासा हुआ।
Kolkata West Bengal
पुलिस रिमाण्ड में हैं आरोपी
मामले की तीनों आरोपी सर्फराज, वकील एवं जाहिद तीनों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को पुलिस रिमाण्ड में भेज दिया है। पुलिस तीनों से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया था कि फिरोती की रकम तय होने के बाद उन्हें भय लगने लगा। उन्हें लगा कि एक न एक दिन यह अभिषेक के नाटक का राज खुल जाएगा। राज खुलने के बाद अभिषेक तो बच जाएगा, लेकिन वे अपहरण के मामले में फंस जाएंगे। इस भय से उन्होंने साथ में शराब पीने के बाद अभिषेक की हत्य कर दी और शव को गंगा में फेंक दिया था।

Kolkata West Bengal
30 को गंगा से मिला था शव
अभिषेक का शव 30 जनवरी को खड़दह इलाके में गंगा नदी से मिला था। शुरू में शव की पहचान नहीं हो पाई थी। पहले आरोपियों ने शव की पहचान की फिर कपड़ों से परिजनों ने पहचाना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो