scriptभारत-पाक के बीच सेतुबंधन का संदेश देती फिल्म | kishore kumar junior film will release on 12 october at kolkata | Patrika News

भारत-पाक के बीच सेतुबंधन का संदेश देती फिल्म

locationकोलकाताPublished: Oct 11, 2018 10:43:33 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

बंगाल में आज रिलीज होगी फिल्म ‘किशोर कुमार जूनियर’ -एक मध्यम श्रेणी के इंसान की कहानी है प्रसेनजीत चटर्जी अभिनीत फिल्म—-70 फीसदी हिन्दी और 30 प्रतिशत बांग्ला भाषा

kolkata

भारत-पाक के बीच सेतुबंधन का संदेश देती फिल्म

कोलकाता. भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच संगीत कैसे एक सेतु बन सकता है? इसे ‘किशोर कुमार जूनियर’ फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म कलाकारों के दैनिक सामाजिक-आर्थिक संघर्ष को रोचक तरीके से दिखाने वाली यह फिल्म एक मध्यम श्रेणी के इंसान की कहानी है। टॉलीवुड में बुंबादा के नाम से मशहूर बांग्ला और हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता-निर्माता प्रसेनजीत चटर्जी अभिनीत यह फिल्म एक ऐसे गायक के बारे में है जो केवल सदाबहार गायक किशोर कुमार के ही गीत गाता है। यह फिल्म उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने गायनको जीवन समर्पित किया है। यह फिल्म उन सैकड़ों प्रतिभाशाली कलाकारों पर आधारित है जो खुद की पहचान बनाने में नाकाम रहे और स्टेज शो के जरिए आवाज के जादू बिखेर रहे। बुंबादा ने गुरुवार को पत्रिका संवाददाता के साथ खास भेंट में अपने फिल्मी जीवन की चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि कौशिक गांगुली की फिल्में हमेशा संवेदनशील मुद्दों पर आधारित होती हैं, जो दर्शकों के दिल को छू जाती है। उन्होंने कहा कि फिल्म में सिर्फ एक गायक और उसके जीवन के उतार-चढ़ाव को ही नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को भी दर्शाया गया है। भारत-पाक सीमा के पास राजस्थान में किशोर कुमार जूनियर, उसकी पत्नी और बैंड के सदस्यों का अपहरण के साथ ही शत्रुता के बावजूद पड़ोसी देशों को संगीत कैसे जोड़ता है? बुंबादा ने कहा कि 70 फीसदी हिन्दी और 30 प्रतिशत बांग्ला भाषा वाली यह फिल्म कोलकाता सहित संपूर्ण बंगाल में 12 अक्टूबर और बंगाल से बाहर राष्ट्रीय स्तर पर 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
—-किशोर के 18 गीतों भरी फिल्म
किशोर दा के दि को छू लेने वाली गीत…वो शाम कुछ अजीब थी सहित 18 एक से बढक़र एक गीतों से भरी यह एक म्यूजिकल जर्नी फिल्म है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनकी ओर से बंगाल वासियों को दुर्गा पूजा की एक गिफ्ट है। सभी गीतों को कुमार सानू ने आवाज दी है। फिल्म की ज्यादातर शूङ्क्षटग जैसलमेर फोर्ट और राजस्थान में भारत-पाक सीमा के आसपास के इलाकों में ३-4 माह पहले ही हुई। किशोर कुमार के फैन और उनके गीतों को खुद की आवाज देने वाले बेहाला निवासी गौतम घोष पर यह फिल्म केंद्रित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो