कोलकाता

अरूप से छीनी जा सकती है सडक़ों और फ्लाइओवरों की जिम्मेदारी

– फिरहाद के मेयर बनते ही घटने लगा है अरूप का कार्यक्षेत्र दायरा। महानगर की सडक़ों का भार संभालना चाहता है केएमसी। वहीं फ्लाइओवरों की जिम्मेदारी लेना चाहता है केएमडीए। फिरहाद हकीम ने मेयर बनते ही राज्य सरकार के पास भेजा प्रस्ताव।

कोलकाताDec 12, 2018 / 06:00 pm

Jyoti Dubey

अरूप से छीनी जा सकती है सडक़ों और फ्लाइओवरों की जिम्मेदारी

कोलकाता. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के कोलकाता मेयर बनते ही पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूप विश्वास के कार्यक्षेत्र का दायरा घटने की संभावना बढने लगी है। एक ओर जहां फिरहाद हकीम शहर के सभी सडक़ों की जिम्मेदारी केएमसी को देना चाह रहे हैं। वहीं वह चाहते हैं कि महानगर के सभी फ्लाइओवरों के निर्माण व देखरेख का भार केएमडीए संभाले। उन्होंने अपने इस विचार को प्रस्ताव के रूप में राज्य सरकार के पास अनुमोदित होने के लिए भेजा है। सोमवार को कोलकाता नगर निगम के मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद मेयर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहर की सडक़ों व फ्लाइओवरों के निर्माण व मरमम्त की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों में बंटी हुई है। इसकी वजह से इनके निर्माण से लेकर मरम्मत कराने तक में कई जटिलताएं आती है। खासकर बारिश के दौरान इसकी वजह से शहरवासियों को खासा परेशानी होती है। कई बार उक्त विभागों की मरम्मत व देखरेख में कमी रहने से दुर्घटनाएं घट जाती है और पूरा दोष केएमसी के मत्थे चढ जाता है। ऐसे में अगर सभी सडक़ों की जिम्मेदारी केएमसी लेगा तो निर्माण से लेकर देख-रेख तक में कोई परेशानी नहीं होगी और सभी कार्य सलीके से होंगे। उन्होंने इस कड़ी में पोर्ट अंतर्गत सडक़ों की जिम्मेदारी भी केएमसी को सौंपने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी तरह फ्लाइओवरों की जिम्मेदारी केएमडीए संभालेगा और उसके रखरखाव का ध्यान रखेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से अगर इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो शहर की सभी सडक़े और फ्लाइओवरों को स्वंय फिरहाद हकीम ही देखेंगे। क्योंकि ये दोनों विभाग फिलहाल उनके ही पास है। गौरतलब है कि वर्तमान समय में शहर के ज्यादातर सडक़ों का भार केएमसी पर होते हुए भी कुछ सडक़ें केएमडीए, पीडब्ल्यूडी और पोर्ट ट्रस्ट की देख-रेख में है। इनके निर्माण से लेकर मरम्मत तक की जिम्मदारी उक्त विभागों पर ही होती है। वहीं कुछ फ्लाइओवरों को छोडक़र लगभग सारे फ्लाइओवरों के निर्माण तथा मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग करता है। इसकी अध्यक्षता मंत्री अरूप विश्वास कर रहे हैं।

Home / Kolkata / अरूप से छीनी जा सकती है सडक़ों और फ्लाइओवरों की जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.