scriptअवैध होर्डिंग से निजात दिलाएगा निगम का तथ्य संधानी मोबाइल ऐप | kmc launched a app for controlling illegal hoardings in the city. | Patrika News

अवैध होर्डिंग से निजात दिलाएगा निगम का तथ्य संधानी मोबाइल ऐप

locationकोलकाताPublished: Jan 12, 2019 03:38:02 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

शहर में लगे अवैध होर्डिंग और पोस्टरों से निजात पाने के लिए कोलकाता नगर निगम ने जीयो-डाटा कलेक्ट ऐप का निर्माण किया है।

 Kolkata, West Bengal, India

अवैध होर्डिंग से निजात दिलाएगा निगम का तथ्य संधानी मोबाइल ऐप

– प्रचार सामाग्री की वैद्यता को चिन्हित करना होगा आसान

कोलकाता. शहर में लगे अवैध होर्डिंग और पोस्टरों से निजात पाने के लिए कोलकाता नगर निगम ने जीयो-डाटा कलेक्ट ऐप का निर्माण किया है। तथ्य संधानी नाम के इस ऐप के माध्यम से विभागीय एमआईसी व अधिकारी शहर भर में लगे होॢडंग और पोस्टरों पर नजर रख सकेंगे। प्रणाली इस तरह विकसित की गई है जिससे वैध या अवैध प्रचार सामाग्री चिन्हित करने में आसानी होगी।

कोलकाता नगर निगम के मुख्यालय में पार्क एंड स्क्वायर विभाग के एमआईसी देवाशीष कुमार ने गुरूवार को ऐप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही एप अपडेट कर आम जनता के इस्तेमाल के लिए भी चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विज्ञापन एजेंसियों को अपने वैद्य विज्ञापन की जानकारी फोटो सहित अपडेट करनी होंगी। जिन विज्ञापनों का डेटा नहीं लोड किया जाएगा उन्हें अवैध माना जाएगा। नए विज्ञापनों की होर्डिंग की दरख्वास्त भी ऐप के माध्यम से करनी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो