scriptऋण देने का झांसा देकर महिला से 6 लाख रुपए ठगे | Kolkata: 6 lakh rupees fraud from female | Patrika News

ऋण देने का झांसा देकर महिला से 6 लाख रुपए ठगे

locationकोलकाताPublished: Jan 22, 2019 10:22:26 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

-महिला ने बउबाजार थाने में दर्ज कराई शिकायत

Kolkata West Bengal

ऋण देने का झांसा देकर महिला से ६ लाख रुपए ठगे

कोलकाता

व्यापार शुरू करने के लिए मोटी रकम ऋण में देने का प्रलोभन देकर एक महिला से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ६ लाख रुपए की ठगी कर ली गई। ठगी की शिकार महिला ने बउबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का नाम रीता आचार्य है। वह दक्षिण कोलकाता के संतोषपुर की रहने वाली है। महिला के मुताबिक, उन्होंने बिजनेस लोन का विज्ञापन देखकर फोन किया था। फोन पर बात करने वाले शख्स ने ३ करोड़ रुपए लोन की रकम सेंशन करने के लिए 6 लाख रुपए प्रोसेसिंग फीस जमा करने को कहा था। फोन पर बात करने वाले ने अपना नाम एसके दास बताया था। महिला ठगबाज के झांसे में आकर ६ लाख रुपए प्रोसेसिंग फीस जमा कर दी। कई दिनों के बाद भी उसे जब लोन की रकम नहीं मिली, तब उसे एहसास हुआ की वह ठगी की शिकार हो गई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो