scriptकोलकाता हवाई अड्डा छठवें पायदान पर बाजी मारी जयपुर ने | Kolkata Airport Jaipur won the sixth position | Patrika News

कोलकाता हवाई अड्डा छठवें पायदान पर बाजी मारी जयपुर ने

locationकोलकाताPublished: Aug 01, 2021 07:45:05 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

कोरोना काल होने पर भी हवाई अड्डे की सेवा और उसकी साफ सफाई आदि तमाम पहलुओं को देखते समीक्षा की रिर्पोट के तहत कोलकाता हवाई अड्डा छठवें पायदान पर है

कोलकाता हवाई अड्डा छठवें पायदान पर बाजी मारी जयपुर ने

कोलकाता हवाई अड्डा छठवें पायदान पर बाजी मारी जयपुर ने


कोलकाता
कोरोना काल होने पर भी हवाई अड्डे की सेवा और उसकी साफ सफाई आदि तमाम पहलुओं को देखते समीक्षा की रिर्पोट के तहत कोलकाता हवाई अड्डा छठवें पायदान पर है और जयपुर ने नम्बर वन स्थान हासिल किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुणवत्ता के 33 मापदंड़ों का सर्वेक्षण करते हुए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने जयपुर को देश का सर्वेश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया है। वैश्विक तौर पर इसकी रैंक 51 वीं है। वह कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 6 वें पायदान पर है। हर तीन महीने में हवाई अड्डों की सफाई, यात्रियों को मिलने वाली सेवा आदि पर समीक्षा होती है। उसी के आधार पर दूसरे तिमाही की रिपोर्ट कोलकाता को छठवां स्थान मिला है। मालूम हो कि गत जनवरी से मार्च महीने में गोवा का पहला व जयपुर दूसरे स्थान पर था और कोलकाता छठवें स्थान पर था। ऐसे में जयपुर ने पहला स्थान लिया है वही कोलकाता अपने स्थान पर बना हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो