कोलकाता के बंटी बबली से पुलिस भी परेशान
बॉलीवुड की सिक्वल मूवी बंटी बबली के किरदारों से मैच खाते कोलकाता की इस ठग जोड़ी ने पुलिस अधिकारियों की चिंता बढ़ा रखी है। एक के बाद कई वारदात कर चुके इस जोड़े तक कानून के हाथ अब तक नहीं पहुंच पाए हैं।
कोलकाता
Published: May 15, 2022 11:59:00 pm
कोलकाता. बंगाल के बंटी बबली पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके हैं। उनकी करतूतों के एक मामले का खुलासा और जांच पूरी होती है कि दूसरा मामला सामने आ जाता है। पिछले कुछ सालों में इस ठग जोड़े ने राज्य के कई लोगों से लाखों की ठगी की है। पुलिस ने दोनों पर अब कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है। इसलिए उनकेठगी से जुड़े मामले पर उनके फरार रहने के बावजूद आरोप पत्र जमा किया गया है।
----
जादपवुर निवासी हैं दोनों
पुलिस की जांच में सामेन आया है कि ठग जोड़े का असली नाम अनिर्बान सेनगुप्ता और कीया घोष हैं। दोनों रीजेंट पार्क थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जोड़ा खुद को पति-पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ता बताता है। सोशल मीडिया पर बुजुर्ग नागरिकों, मछुआरों, व्यवसायियों को निशाने पर लेता है। भरोसा जीत कर ठगी कर रफूू चक् कर हो जाता है।
-------
गाने के एलबम निकालने का सपना दिखाकर ४१ लाख ठगी
दोनों की गतिविधियों पर नजर रख रहे पुलिसकर्मियो ंके मुताबिक वर्ष २०२० में दोनों ने पूर्व मिदनापुर के हल्दिया निवासी चंदा दास को झांसे में लिया। केन्द्रीय कर्मचारी की पत् नी चंदा को गाने का शौक है। दोनों ने उन्हें उनका म्यूजिक एलबम लांच करने के लिए तैयार किया। जिसकी रिकार्डिंग मुंबई में होनी तय हुई। एल्बम को अलग-अलग चैनलों पर प्रसारित किये जाने का टाइमटेबल भी उनके सामने रखा गया। झांसे में आई चंदा से 41 लाख रुपये लिए गए। उसके बाद दोनों गायब हो गए। लुटी पिटी पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामले में अलीपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। जिसके बाद दोनों ने सरेंडर कर जमानत ली। उसके बाद दोनों फिर फरार हो गए।
------
बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर दस लाख का चूना
ठग जोड़े ने जादवपुर थाना क्षेत्र के विजयगढ़ निवासी अमृतांशु दासगुप्ता से यह कह कर 10 लाख रुपये लिए कि उसे बिजनेस पार्टनर बनाया जाएगा। पैसे ऐंठने के बाद दोनों फिर से गायब हो गए। इस घटना की शिकायत जादवपुर थाने में भी की गई।
-----
आरोप पत्र पेश किया
जादवपुर थाने में पदस्थ मामले के जांच अधिकारी ने कहा कि ठग जोड़े के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। उनकी करतूतो के सबूत अदालत को सौंप दिए गए हैं। न्यायिक प्रक्रिया में उन्हें दोषी ठहराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कोलकाता के बंटी बबली से पुलिस भी परेशान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
