scriptहिंदू पाकिस्तान बयान पर मुश्किल में थरूर, कोर्ट ने भेजा समन | Kolkata Court Summoned Shashi Tharoor Over 'Hindu-Pakistan' Remark | Patrika News

हिंदू पाकिस्तान बयान पर मुश्किल में थरूर, कोर्ट ने भेजा समन

locationकोलकाताPublished: Jul 14, 2018 10:39:38 pm

Submitted by:

MANOJ KUMAR SINGH

कोलकाता के कोर्ट में 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश

kolkata West bengal

हिंदू पाकिस्तान बयान पर मुश्किल में थरूर, कोर्ट ने भेजा समन

थरूर ने ऐसा बयान देकर देश के करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाई और भारतीय संविधान का अपमान किया है। थरूर ने धर्म के आधार पर बांट कर लोगों को लड़ाने और साम्प्रदायिकता फैलाने की नीयत से ऐसा बयान दिया है
कोलकाता
हिन्दू पाकिस्तान बयान देने के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट ने शनिवार को वकील सुमित चौधरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए थरूर को 14 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया। सुमित ने अपनी याचिका में कहा है कि थरूर ने ऐसा बयान देकर देश के करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाई और भारतीय संविधान का अपमान किया है। चौधरी वकील ने अपनी याचिका में कहा है कि थरूर ने धर्म के आधार पर बांट कर लोगों को लड़ाने और साम्प्रदायिकता फैलाने की नीयत से ऐसा बयान दिया है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट (1) एम दासगुप्ता ने शशि थरूर के खिलाफ समन जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वे थरूर को 14 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश देते हैं। इसके बाद कोर्ट की ओर से शशि थरूर को डाक के साथ ही उनके ट्यूटर हैडल के जरिए समन जारी किया गया। वकील सुमित चौधरी ने थरूर के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए और 295ए के अलावा प्रिवेंशन ऑफ इनसल्ट टू नेशन हॉनर एक्ट 1971 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या कहा था थरूर ने
हाल में तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर ने कहा था कि अगर भाजपा फिर लोकसभा चुनाव जीतती है तो देश में ऐसे हालात पैदा होंगे जिससे भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा। भाजपा नए तरह का संविधान लिखेगी जिससे ऐसे राष्ट्र का निर्माण होगा जो पाकिस्तान की तरह होगा और जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों की कोई कद्र नहीं होगी। थरूर के इस बयान का भाजपा सहित कई पार्टियों ने विरोध किया। भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो