scriptनिगम के दो नए डंपिंग ग्राउंड जल्द | kolkata is going to have 2 new dumping grounds. | Patrika News

निगम के दो नए डंपिंग ग्राउंड जल्द

locationकोलकाताPublished: Feb 26, 2019 04:54:28 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

महानगर से नियमित तौर पर निकलने वाले सैकड़ों टन कचरे के निष्पादन का बोझ उठा रहे धापा डंपिंग ग्राउंड का दबाव कम करने के लिए कोलकाता नगर निगम ने दो नए डंपिंग ग्राउंड तैयार करने की घोषणा की है।

Kolkata, West Bengal, India

निगम के दो नए डंपिंग ग्राउंड जल्द

– महानगर की साफ-सफाई में जुटा निगम

– करोड़ों की लागत में पूरी की जाएगी कई योजनाएं

कोलकाता. महानगर से नियमित तौर पर निकलने वाले सैकड़ों टन कचरे के निष्पादन का बोझ उठा रहे धापा डंपिंग ग्राउंड का दबाव कम करने के लिए कोलकाता नगर निगम ने दो नए डंपिंग ग्राउंड तैयार करने की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में शहर की सफाई पर 657.16 करोड रुपए खर्च करने का लक्ष्य लेकर चल रहे निगम ने राजरहाट के चापना मौजा में 20 एकड़ और दक्षिण २४ परगना के रसपूंजा इलाके में 30 एकड़ जमीन पर दो नए डम्पिंग ग्राउंड बनाने का काम हाथ में लिया है।

निगम के कचरा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धापा डम्पिंग ग्राउंड 35 हेक्टेयर इलाके में है। सन 1987 से यहां शहर का कचरा फेंका जाता है। रोजाना 4 हजार टन से अधिक कचरा फेंके जाने के कारण ग्राउंड का आधा से अधिक हिस्सा पहले ही भर चुका है। अभी सालाना तौर पर ग्राउंड में १४.३७ लाख मेट्रिक टन कचरा फेंका जा रहा है।

—————————–

– सफाई के अन्य उपाय

बैटरी चालित पर्यावरण हितैषी 100 हाईड्रोलिक डम्पर खरीदने के लिए टेंडर जारी किया जाना है।

शहर के मुख्य मार्गों की सफाई के लिए 3 मध्यम और 3 छोटे आकार के मेकानिकल स्विपिंग मशीनों की खरीद होगी।

जैविक अजैविक कचरा अलग करने के लिए 20 वार्डों के निवासियों में अलग-अलग रंगो की बाल्टियां बांटी गई हैं।

बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में शाम और रात को भी सफाई किए जाने की तैयारी हो रही है।

शहर में 60 पोर्टबल कॉम्पेक्टर व 20 अत्याधुनिक वेस्ट कॉम्पेक्टर स्टेशन का निर्माण किया गया है।

गलियों की सफाई के लिए कुल 33 चलने वाले कॉम्पेक्टर खरीदे गए हैं।

—————————–
– क्लीन व ग्रीन सिटी बनेगा कोलकाता

शहर को क्लीन व ग्रीन सिटी में बदलने के लिए साफ-सफाई रखना आवश्यक है। धापा पर बढ़ते दबाव से निपटने के लिए दो नए डम्पिंग ग्राउंड बनाने का काम कर रहा है। कचरा रिसाइकल करने की योजना पर भी जोर दिया जा रहा है। साथ ही निगम का प्रयास रहेगा कि शहर में निकासी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाए।
फिरहाद हकीम, मेयर कोलकाता नगर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो