scriptAction after email of CPM leader : पूर्व सांसद के ईमेल के बाद हरकत में आई कोलकाता पुलिस | Kolkata police came into action after email of former MP | Patrika News

Action after email of CPM leader : पूर्व सांसद के ईमेल के बाद हरकत में आई कोलकाता पुलिस

locationकोलकाताPublished: Aug 16, 2019 11:23:37 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

– मो. सलीम पर वायरल हुआ पोस्ट हटाया

kolkata

पूर्व सांसद के ईमेल के बाद हरकत में आई कोलकाता पुलिस

कोलकाता (Kolkata)

रायगंज के पूर्व सांसद व सीपीएम (CPM) के पोलित ब्यूरो के सदस्य मो. सलीम (Md Salim) के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट को कोलकाता पुलिस ने हटवा दिया है। सलीम ने पोस्ट को झूठा करार देते हुए लालबाजार के साइबल सेल को ई-मेल (e-mail) भेज कर शिकायत की थी। पूर्व सांसद के ई-मेल को साइबर सेल ने गंभीरता से लेते हुए फेसबुक के आला अधिकारियों से बातचीत की , जिसके बाद फेसबुक ने पोस्ट को डिलीट कर दिया। इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा के एक कार्यकर्ता ने सलीम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें कहा गया था कि मो. सलीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के दौरे पर एक हिन्दू परिवार के घर पर ठहरने के दौरान नियमित रूप से गोमांस खाया था। सलीम ने इस खबर को फर्जी व निराधार बताया है। उन्होंने फेसबुक (FaceBook) से उक्त भाजपा कार्यकर्ता के अकाउंट को बंद करने की मांग की है। इस मामले में भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो