scriptकोलकाता पुलिस ने रक्तदान शिविर पर लगाई रोक | Kolkata Police prohibits blood donation camp | Patrika News

कोलकाता पुलिस ने रक्तदान शिविर पर लगाई रोक

locationकोलकाताPublished: Mar 18, 2020 02:15:07 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– रक्त की हो सकती है किल्लत

कोलकाता पुलिस ने रक्तदान शिविर पर लगाई रोक

कोलकाता पुलिस ने रक्तदान शिविर पर लगाई रोक

कोलकाता . कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह के ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उसी क्रम में रक्तदान शिविर के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है। कोलकाता पुलिस की ओर से रक्तदान के आयोजन को दो सप्ताह के लिए बन्द कर दिया। इसके कारण आने वाले समय में रक्त के संकट से भी जूझना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार गर्मी के आते ही रक्त का संकट सामने आ जाता है। इसके लिए पुलिस की ओर से भी रक्तदान शिविर का आयोजन अक्सर ही किया जाता है। कोरोना के कारण रक्तदान शिविर को बन्द कर दिया है। साथ ही अन्य क्लबों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से भी रक्तदान शिविर के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। ब्लड बैंक के प्रतिनिधि का मानना है कि इससे आने वाले समय में रक्त की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।


सरकार बरत रही है सावधानी

कोरोना के प्रभाव को राज्य में रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य भवन के सूत्रों के अनुसार 27 अस्पतालों में आधुनिक सुविधासम्पन्न 163 बेड को तैयार किया गया है जो कि पूरी तरह से आईसोलेटेड है। इसके अतिरिक्त राजारहाट में 200 बेड का क्वायारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। प्रत्येक जिले के एक अस्पताल में आइसोलेशन तथा क्वयारेंटाइन के लिए 75 बेड की व्यवस्था की गई है। कोरोना का सामना करने वाला 24 घंटे के लिए 600 स्वास्थ कर्मचारी तथा 300 चिकित्सक सक्रिय हैं। राज्य की सीमा पर तकरीबन सौ से अधिक चेक प्वाइंट तैयार किया गया है। दमदम व बागडोगरा में भी कड़ाई बरती जा रही है। कोलकाता पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो