script

संकल्प के साथ केपीटी स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

locationकोलकाताPublished: Oct 01, 2018 10:36:18 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

विभिन्न छात्रों और पत्तन कर्मचारियों को मिला पुरस्कार

kolkata

संकल्प के साथ केपीटी स्वच्छता पखवाड़ा का समापन


कोलकाता. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह आनेवाले दिनों और महीनों में इस अभियान को सतत चलाए जाने के संकल्प के साथ कोलकाता चैप्टर सभागार में रविवार को हुआ। केपीटी उपाध्यक्ष एस बालाजी अरुण कुमार ने अध्यक्षता की। स्वच्छता केन्द्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए स्कूली छात्रों और पत्तन कर्मचारियों को पुरस्कार दिए गए। इस अभियान को सतत चलाते रहने के लिए धन, श्रम और संकल्प सहित भाग लेनेवाले पणधारियों और पट्टेदारों को सम्मानित किया गया। हल्दिया गोदी परिसर के कार्मिकों ने नमामि गंगे नाटक का मंचन किया। पखवाड़ा के दौरान 5 प्रमुख गतिविधियां हुई। इसमें पदयात्रा, सामुदायिक भागीदारी, शौचालय निर्माण, केपीटी अध्यक्ष विनीत कुमार की ओर से सुलभ इंटरनेशनल संचालित पे एंड यूज शौचालय की नींव रखने सहित ट्रांसपोर्ट डिपो रोड के पुनरुद्धार-सौंदर्यीकरण योजना का सूत्रपात किया गया। घाटों का नवीनीकरण, सफाई, गंगा किनारे स्थित घाटों की साफ-सफाई, घाट में पूजा क्षेत्र स्थिति में सुधार, सुरक्षा के लिए रेलिंग, जैव-शौचालय बनवाना, अपशिष्ट का प्रबंधन और निपटान आदि शामिल है।
—-चिरेका में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ
चित्तरंजन. रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। प्रशासनिक भवन के प्रांगण में १५ सितंबर को अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सफाई कर्मचारियों को श्रीकांत राय, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक ने स्वच्छता शपथ दिलाई। अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सफाई कर्मचारियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर श्रमदान किया। स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत चिरेका के स्टील फाउंड्री, वर्क्स ऑफिस तथा डानकुनी इकाई में भी कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ लेते हुए श्रमदान में भाग लिया। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत विषय पर प्रभात फेरी का आयोजन, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की ओर से किया गया। 16 से 17 सितम्बर तक स्वच्छ परिसर और स्वच्छ संवाद का आयोजन चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के विभिन्न स्थानों पर किया गया। इसके अलावा स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन तथा स्वच्छ प्रतियोगिता भी हुई। देशबंधु बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक पेश किया। चित्तरंजन शाखा के स्काउट-गाइड्स की ओर से 2 अक्टूबर को प्रभात फेरी, सफाई अभियान और देशबंधु बालिका विद्यालय की छात्राओं की ओर से महात्मा गांधी पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो