scriptन्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर जैसा अनुभव कराएगा कोलकाता का पडेस्ट्रीअन प्लाजा |Kolkata's Pedestrian Plaza will make you feel like times Square | Patrika News
कोलकाता

न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर जैसा अनुभव कराएगा कोलकाता का पडेस्ट्रीअन प्लाजा

4 Photos
3 months ago
1/4

कोलकाता के साल्टलेक सेक्टर 5 में आरडीबी मॉल से इन्फिनिटी बेंचमार्क तक सड़क संख्या 25 पर पडेस्ट्रीअन प्लाजा का उद्घाटन मंगलवार को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने किया। इस अवसर पर राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी उपस्थित थे।

2/4

नबादिगंता इंडस्ट्रियल टाउनशिप अथॉरिटी की ओर से विकसित पडेस्ट्रीअन प्लाजा में किसी भी मोटर वाहन को इस क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें चमकदार रोशनी योजना के साथ कई स्टील और ग्लास ओबिलिस्क हैं और ऑडियो-विजुअल के साथ एक जीवंत वातावरण बनाने के लिए सड़क कला का काम किया गया है।

3/4

60 मीटर की दूरी को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। अंधेरा होने के बाद यह क्षेत्र चमकदार रोशनी से जगमगा उठेगा। इससे यह न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर जैसा अनुभव देगा। यह युवाओं को काफी पसंद आएगा।

4/4

पडेस्ट्रीअन प्लाजा को विकसित करने में तीन साल लग गए। प्लाजा रोजाना सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। सुरक्षा गार्ड प्लाजा में निगरानी रखेंगे और किसी भी तरह का अनाधिकृत अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

अगली गैलरी
सूर्योपासना के चौथे दिन उगते सूर्य को दिया अघ्र्य
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.