scriptKovid 19: बंगाल में 1 दिन में 17 की मौत, रिकॉर्ड 435 नए मामले | Kovid 19: 17 deaths in 1 day in Bengal, record 435 new cases | Patrika News

Kovid 19: बंगाल में 1 दिन में 17 की मौत, रिकॉर्ड 435 नए मामले

locationकोलकाताPublished: Jun 06, 2020 10:37:54 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण का अब तक का रिकार्ड शनिवार को टूट गया। एक दिन में कुल 435 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 7,738 लोग महामारी की चपेट में आए हैं। शुक्रवार को कुल 427 लोग संक्रमित हुए थे। एक दिन में 17 लोगों की कोरोना से मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ कर 311 हो गई।

Kovid 19:  बंगाल में 1 दिन में 17 की मौत, रिकॉर्ड 435 नए मामले

Kovid 19: बंगाल में 1 दिन में 17 की मौत, रिकॉर्ड 435 नए मामले

अब तक कुल 7,738 लोग महामारी की चपेट में
मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 311, ठीक हुए 3,119
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण का अब तक का रिकार्ड शनिवार को टूट गया। एक दिन में कुल 435 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 7,738 लोग महामारी की चपेट में आए हैं। शुक्रवार को कुल 427 लोग संक्रमित हुए थे। एक दिन में 17 लोगों की कोरोना से मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ कर 311 हो गई। मृतकों में कोलकाता में 9, उत्तर 24 परगना में 4, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पूर्व मिदनापुर और नदिया में 1-1 मरीज शामिल है। राज्य में तेजी से फैल रहे संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमण बढऩे के दौर में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य में अब तक 3,119 लोग स्वस्थ हुए हैं। केवल एक दिन में 207 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। स्वस्थ होने की दर 40.30 फीसदी हो गई है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने का आंकड़ा 48 फीसदी से अधिक है। एक दिन में 9,771 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए गए। इससे राज्य में कुल 2,61,288 लोगों के नमूनों की जांच हो पाई है।

संक्रमण में कोलकाता आगे
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के मामले में कोलकाता के बाद दूसरे स्थान पर हुगली जिला रहा। कोलकाता में सबसे अधिक 94, हुगली में 82, उत्तर 24 परगना में 60, हावड़ा में 56 और पुरुलिया में 43 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। सरकारी क्वारेंटाइन में फिलहाल 22,669 और होम क्वारेंटाइन में 1,52,173 लोग हैं।

स्वास्थ्य विभाग हैरान
उत्तर और दक्षिण बंगाल के ग्रीन जोन वाले जिलों में संक्रमण तेजी से फैलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग हैरान है। विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद से ही इन जिलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रखंड स्तर पर कोरोना वायरस जांच तेज करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। हालांकि राज्य में प्रतिदिन 9000 से अधिक लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं।

2 न्यायाधीश संक्रमित
राज्य में दो न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके संपर्क में आए लोगों को गृह पृथक-वास में ही रहने की सलाह ली दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संक्रमित न्यायाधीश अलीपुर के जिला दीवानी और सत्र न्यायालय में कार्यरत हैं और निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जो लोग इन दोनों न्यायाधीशों के संपर्क में आए हैं, उन्हें चिकित्सकीय जांच कराने को कहा गया है ताकि यह पुष्टि हो सके कि वे संक्रमित हैं या नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो