scriptसुसमाधान को सहयोग करेगा क्षत्रिय समाज | kshatriya samaj organised function at kolkata | Patrika News

सुसमाधान को सहयोग करेगा क्षत्रिय समाज

locationकोलकाताPublished: Nov 22, 2018 11:04:26 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

kolkata

सुसमाधान को सहयोग करेगा क्षत्रिय समाज

कोलकाता. सुसमाधान को अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। समाज के मुख्य संरक्षक समाजसेवी जयप्रकाश सिंह ने सुसमाधान के कार्यक्रम में उसे अपनी संस्था की ओर से मदद करने के लिए आश्वस्त किया। सुसमाधान जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का काम करती है और इसके लिए संस्था 2 स्कूल चलाती है। संस्था इस कार्य को और बड़ा रूप देना चाहती है। इस संस्था की ओर से बेहला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह, संरक्षक वीजेंद्र सिंह, महासचिव शंकर बक्श सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान जय प्रकाश सिंह ने सुसमाधान को सहयोग का आश्वासन दिया। कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अनूप साधु मुख्य अतिथि और मयनाथ सेनगुप्त अतिथि उपस्थित थे। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मन मोहा। समाज के मुख्य संरक्षक समाजसेवी जयप्रकाश सिंह -संस्था की ओर से स्वपन दे, कृष्णाजी, श्रीलग्ना, जयदीप सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। हरियाणा नागरिक संघ की ओर से संचालित हरियाणा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समाजसेवी बाबूलाल धनानिया की अध्यक्षता में मनाया गया। प्रमुख अतिथि विधायक स्मिता बक्शी और अतिथियों का स्वागत संस्था सचिव गोरधन निगानिया, स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के चेयरमैन सुभाष चंद्र जैन, प्रधानाध्यापिका रंजीता सेनगुप्ता, ओल्गा घोष आदि ने किया। बक्शी ने क्षेत्र में अत्याधुनिक शिक्षा पद्धति से बच्चों को शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने, साक्षरता के प्रचार-प्रसार के लिए हरियाणा समाज के कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने विद्यालय की निरंतर प्रगति के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह में हरियाणा समाज के 19 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, हरियाणा पब्लिक स्कूल के 25 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। गोविंदराम अग्रवाल, घीसाराम गोयल, शंकरलाल कारीवाल, ओम प्रकाश बेरीवाल, विष्णुदास मित्तल, श्यामलाल गोयल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाला, मुरारी गुप्ता, रमेश केडिया, रामअवतार कलानोरिया, मालचन्द अग्रवाल आदि सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो