scriptखेमानी को मीरा स्मृति सम्मान | kusum khemani got meera samman | Patrika News

खेमानी को मीरा स्मृति सम्मान

locationकोलकाताPublished: May 18, 2019 10:07:01 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

राजभवन में गाथा रामभतेरी उपन्यास का लोकार्पण

kolkata

खेमानी को मीरा स्मृति सम्मान

कोलकाता. राजभवन में शुक्रवार को साहित्य भंडार, इलाहाबाद की ओर से कथाकार डॉ. कुसुम खेमानी को मीरा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राज्यपाल डॉ. केशरीनाथ त्रिपाठी ने प्रदान किया। इलाहाबाद से आए मीरा स्मृति न्यास के सतीश चंद्र अग्रवाल ने खेमानी का परिचय पुरस्कार से पहले कराया। खेमानी के नए उपन्यास गाथा रामभतेरी का लोकार्पण भी राज्यपाल के हाथों हुआ। राज्यपाल ने मीरा स्मृति सम्मान के लिए खेमानी को बधाई दी और गाथा रामभतेरी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपन्यास में लेखिका के अनुभव और शोध दिखता है जो उपन्यास को काफी रोचक और पठनीय बनाता है। खेमानी ने कहा कि यह साहित्य की सफलता ही है कि इतनी संख्या में लोग हॉल में उपस्थित हो जाते हैं और लोगों की उपस्थिति सृजन के लिए उत्साहित करती है। कार्यक्रम की शुरुआत कल्लोल बैनर्जी के रवींद्र संगीत के मधुर गायन से हुई। संचालन करते हुए कलकत्ता विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग की प्रोफेसर राजश्री शुक्ला ने राज्यपाल की कई कविताओं का पाठ किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो