scriptपीएम की हत्या की साजिश: लश्कर आतंकी को फांसी की सजा | Lashkar terrorist sentenced to death | Patrika News

पीएम की हत्या की साजिश: लश्कर आतंकी को फांसी की सजा

locationकोलकाताPublished: Dec 16, 2018 10:29:03 pm

– बंगाल की बनगांव अदालत ने अभियुक्त पर लगाया 50 हजार का जुर्माना भी- वर्ष 2007 में गिरफ्त में आया था आतंकी शेख समीर

Kolkata west bengal

पीएम की हत्या की साजिश: लश्कर आतंकी को फांसी की सजा

कोलकाता

देश के खिलाफ युद्ध छेडऩे तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले लश्कर-ए-तईबा के आतंककारी अब्दुल नईम उर्फ शेख समीर को पश्चिम बंगाल की बनगांव अदालत ने शनिवार को फांसी की सजा सुनाई। न्यायाधीश विनय कुमार पाठक ने अभियुक्त पर ५० हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। न्यायाधीश ने बुधवार को समीर को दोषी करार दिया था। समीर को बीएसएफ के जवानों ने वर्ष 2007 के अप्रेल महीने में उसके तीन साथियों मोहम्मद यूनुस, शेख अब्दुल्ला और मुजफ्फर अहमद राठौड़ के साथ भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे पेट्रापोल इलाके के एक परित्यक्त मकान से गिरफ्तार किया था। बाद में मामले को सीआईडी ने ले लिया था। सीआइडी ने चारों के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेडऩे का मामला दर्ज किया था। उसके खिलाफ 2012 में बनगांव महकमा अदालत में मामला शुरू हुआ। इस दौरान वह 2014 में एक मामले की पेशी के लिए मुंबई ले जाए जाने के दौरान ट्रेन से भाग निकला। उसे 2017 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के पटियाला इलाके से गिरफ्तार किया। वहां से पश्चिम बंगाल सीआईडी ने उसे हिरासत में लिया था। समीर के साथियों को पहले ही फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद का निवासी शेख समीर मूल रूप से एक सॉफ्टेवयर इंजीनियर है। वर्ष 2005 में सऊदी अरब गया था। वहां लश्कर-ए-तोयबा के एजेंट अहमद से उसका परिचय हुआ था। शेख समीर वहां से पाकिस्तान चला गया। वहां उसने आतंकी प्रशिक्षण लिया था। पाक सीमा पर कड़ी निगरानी होने के कारण समीर भारत में घुसपैठ नहीं कर पा रहा था इसलिए वह अपने साथियों के साथ पाकिस्तान के रावलपिंडी से बांग्लादेश के ढाका चला गया था। वहां बेनापोल से सीमा पार करके उसने पेट्रोपोल इलाके में प्रवेश किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो