scriptशहीद बाबला सांतरा को दी गई अंतिम विदाई | Last farewell to martyr Babla Santara | Patrika News

शहीद बाबला सांतरा को दी गई अंतिम विदाई

locationकोलकाताPublished: Feb 16, 2019 10:38:51 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

शहीद बाबला सांतरा को दी गई अंतिम विदाई
– भारतमाता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे
– गन सेल्यूट से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

kolkata

शहीद बाबला सांतरा को दी गई अंतिम विदाई

शहीद बाबला सांतरा को दी गई अंतिम विदाई

– भारतमाता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे

– गन सेल्यूट से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
हावड़ा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ की ३४ वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल बाबला सांतरा(३९)का तिरंगे में लिपटा हुआ शव शनिवार की शाम साढ़े छह बजे उसके घर बाउडिय़ा के चककासी राजबंशीपाड़ा में पहुंचा। सीआरपीएफ के अधिकारी जैसे ही शव को लेकर पहुंचे पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजन, पड़ोसी व वहां मौजूद लोग ताबूत में रखे शव को देखते हुए फूट फूट कर रो पड़े। घर के पास मैदान में शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। शहीद जवान के दर्शन के लिए हाथ में तिरंगा लिए स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ा। गलियों के दोनों किनारे से लेकर इमारतों की छतों पर लोग शहीद के शव की झलक के लिए पलके बिछाए रहे। शहीद की बूढ़ी मां व पत्नी मीता सांतरा शव के पास पहुंचते ही बिलख बिलख कर रो पड़ी। उस समय माहौल और गमगीन हो गया जब शहीद की पत्नी ने अपने हाथों में पहनी सुहाग की निशानी की प्रतीक साखा की चूड़ी निकाली। बेटी पियाली सांतरा अपने पिता के शव पर माला अर्पित कर गमगीन हो गई। इसके बाद बाउडि़या राजवंशी घाट पर देशभक्ति के नारों के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शहीद के शव पर पुष्प अर्पित करने वालों में केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, राज्य के मंत्री अरूप राय, निर्मल माझी, राजीव बनर्जी, विधायक पुलक राय, असित मित्र, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, सायंतन बसु, राहुल सिन्हा, डीएम चैताली चक्रवर्ती, एसपी गौरव शर्मा सहित सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
इससे पहले शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गन शेल्यूट से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस समय के दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में जुटे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो