scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार थमा, 29 अप्रेल को 35 सीटों पर मतदान | Last phase of the West Bengal's Assembly election campaign stopped | Patrika News

West Bengal Assembly Elections 2021: अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार थमा, 29 अप्रेल को 35 सीटों पर मतदान

locationकोलकाताPublished: Apr 27, 2021 12:08:29 am

– करीब 85 लाख मतदाता करेंगे 283 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

West Bengal Assembly Elections 2021:  अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार थमा,  29 अप्रेल को 35 सीटों पर मतदान

West Bengal Assembly Elections 2021: अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार थमा, 29 अप्रेल को 35 सीटों पर मतदान

कोलकाता

West Bengal Assembly Elections 20121 : पश्चिम बंगाल में आठवें व अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार सोमवार शाम थम गया। 29 अप्रेल को मालदह की 6, मुर्शिदाबाद की 11, उत्तर कोलकाता की 7 और बीरभूम की 11 समेत कुल 35 सीटों पर वोटिंग होगी। अंतिम चरण के लिए माकपा ने चुनाव प्रचार पहले ही रोक दी थी, जबकि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने आखिरी समय तक जमकर प्रचार किया। इस चरण में तेजी से फैलता कोविड संक्रमण मुख्य मुद्दा रहा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर केंद्र पर निशाना साधा, जबकि भाजपा का कहना है कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और इस मामले में ममता सरकार फेल रही है।
इस चरण में कुल 283 उम्मीदवार मैदान में हैं। 84 लाख 77 हजार 728 मतदाता हैं जिनमें से 43,55,835 पुरुष और 41,21,735 महिलाएं हैं, जबकि 158 किन्नर हैं। 11807 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

अंतिम चरण की अहम सीटें
इस चरण में कोलकाता की बेलियाघाटा, जोड़ासांकू, श्यामपुकुर, मानिकतला और काशीपुर-बेलगछिया महत्वपूर्ण है। यहां भाजपा और तृणमूल के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। श्यामपुकुर सीट पर महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण राज्य मंत्री शशि पांजा, भाजपा के संदीपन विश्वास और एआईएफबी के जीवन प्रकाश साहा चुनाव लड़ रहे हैं। बेलियाघाटा में, टीएमसी ने परेश पाल को, भाजपा ने काशीनाथ विश्वास और माकपा ने राजीव विश्वास को मैदान में उतारा है।
जोड़ासांकू में भाजपा ने मीना देवी पुरोहित, तृणमूल ने विवेक गुप्त और कांग्रेस ने अजमल खान को मौका दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो