देर रात में बीजेपी के पार्टी आफिस में तोड़फोड़, तृणमूल पर लगा आरोप
- चुनाव से पहले लेकटाउन, कोईखाली व हाड़ोया में आतंक

कोलकाता
चुनाव के पहले लोगों में आतंक फैलाने के लिए रविवार की देर रात को लेकटाउन, कोईखाली व भागड़ में भाजपा के पार्टी आफिस में तोड़-फोड़ की घटना घटी। पत्थर से कांच तोड़े गए वहीं पार्टी का झण्डा जलाया गया। साथ ही एक भाजपा समर्थक को धमकाने का भी आरोप है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। सूत्रों के अनुलार रविवार की देर रात को उत्तर 24 परगना के कुछ इलाकों में तनावपूर्ण माहौल रहा। विधाननगर, राजारहाट -गोपाल पुर इलाके तथा हाड़ोया में बीजेपी के पार्टी कार्यालय में व्यापक तोड़पोड़ की गई। झण्डे जलाए गए। स्थिति भयावह होने लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियन्त्रण में किया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। मालूम हो कि उक्त 3 केंद्र में 17 अप्रैल को चुनाव होना है। तृणमूल और बीजेपी में यहां पर टक्कर अच्छा खासा है। ऐसे में बीजेपी की ओर से दमदम थाना व लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। सूत्रों के अनुसार गोपालपुर विधानसभा के अंतर्गत एवं विधानसभा निर्वाचन कार्यालय कैखाली चिड़ियामोड़ एवं लेक टाउन विधाननगर विधानसभा लखनऊ में बीजेपी के निर्वाचन कार्यालय के मध्य कुछ किलोमीटर की दूरी है। बीजेपी निर्वाचन कार्यालय में पत्थर फेंककर कांच तोड़ दिया गया। बैनर आदि को फाड़ दिया। झंडे को जला दिया गया। इसके अलावा इलाके में एक बीजेपी कर्मी के घर के सामने जाकर धमकी देने का भी आरोप तृणमूल पर लगा है। हाड़ोया में भी इसी तरह की घटना घटी बीजेपी पार्टी ऑफिस में हमला करते हुए की गई। लेकटाउन थाने के सामने बीजेपी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने इलाके में नजर रखी हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज