नए भवन में कामकाज शुरू नहीं होने से वकील नाराज
बैरकपुर अदालत
-बार एसोसिएशन ने 5 से 10 मार्च तक हड़ताल करने की घोषणा की

बैरकपुर अदालत का नया आलीशान भवन बनकर तैयार है, पर उसमें अदालती कामकाज कब शुरू होगा? इसको लेकर वकील भी अंधेरे में हैं। सदर बाजार स्थित बैरकपुर अदालत का प्राचीन भवन लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। इसके कुछ हिस्से ऐसी स्थिति में हैं जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं। इसी कारण लंबे समय से अदालत के नए भवन की मांग होती रही है। 2007 में बैरकपुर प्रशासनिक भवन परिसर में बैरकपुर अदालत के लिए भवन निर्माण का काम हाथ में लिया गया था। पर यह आगे नहीं बढ़ पाया था। 2011 में सत्ता परिवर्तन के बाद ममता बनर्जी ने बैरकपुर अदालत के निर्माण को आगे बढ़ाया था। जो अब बनकर तैयार है। पर वहाँ अदालती कामकाज आरंभ ही नहीं हो पाया है। बैरकपुर अदालत के नए भवन में स्थानांतरित न होने को लेकर वकीलों में रोष है। अब उन्होंने आंदोलन पर जाने का ऐलान किया है। बैरकपुर अदालत में दो बार एसोसिएशन हैं, उनका कहना है कि भवन तो बन चुका है। पर उसमें कामकाज कब शुरू होगा? इसकी कोई जानकारी नहीं है। नए भवन में कामकाज शुरू करने की मांग पर बैरकपुर अदालत के दोनों बार एसोसिएशन ने 5 से 10 मार्च तक हड़ताल करने की घोषणा की है। मंगलवार को एसोसिएशन की ओर से जुलूस भी निकाला गया। प्रशासनिक भवन परिसर में बना बैरकपुर अदालत तीन मंजिली है। जो अत्याधुनिक तरीके से बना है। इसमें 16 इजलास हैं। जिसमेें मुकदमों की सुनवाई होगी। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए अलग कमरा, जजों के बैठने के स्थान, बार एसोसिएशन के लिए कमरा है। पूरा भवन वातानुकूलित है। बार एसोसिएशन का कहना है कि मौजूदा अदालत के भवन की स्थिति इतनी जर्जर है कि तत्काल अदालत को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। भवन न केवल जर्जर है बल्कि इजलासों में बरसात में पानी भी चूता है। प्लास्टर उखढ़कर गिरते रहते हैं। दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि भवन तो बन चुका है, पर वहाँ कुर्सी-टेबल लगाना बाकी हैं। कुछ काम अभी भी बाकी हैं। जबकि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 5 से 10 मार्च तक पहले चरण में हड़ताल की जाएगी। अदालत जल्द स्थानांतरित नहीं हुआ तो भविष्य में वृहद आंदोलन किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज