scriptवामपंथी छात्र संगठन ने सिंगूर से नवान्न अभियान की शुरुआत की | left front student organisation rally for nabano state sectriat | Patrika News

वामपंथी छात्र संगठन ने सिंगूर से नवान्न अभियान की शुरुआत की

locationकोलकाताPublished: Sep 12, 2019 11:18:54 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

वामपंथी छात्र संगठन ने सिंगूर से नवान्न अभियान की शुरुआत की

वामपंथी छात्र संगठन ने सिंगूर से नवान्न अभियान की शुरुआत की

वामपंथी छात्र संगठन ने सिंगूर से नवान्न अभियान की शुरुआत की

वामपंथी छात्र संगठन ने सिंगूर से नवान्न अभियान की शुरुआत की

-नौकरी की मांग को लेकर पद्यात्रा
– रात को डानकुनी में रुकेगें

– हावड़ा स्टेशन से शुक्रवार को नवान्न अभियान
हुगली

राज्य सरकार से दस लाख युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई के तरफ से गुरुवार को हुगली जिले के सिंगूर से नवान्न तक पदयात्रा की शुरुआत की गई। पदयात्रा शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी। अभियान में वामपंथी छात्र युवा संगठन के छात्र शामिल रहे । राज्य सरकार से रोजगार, कृषि कल कारखाने की स्थापना समेत विभिन्न मूलभूत चीजों की मांग को लेकर यह पदयात्रा शुरू की गई है । पदयात्रा गुरुवार सुबह सिंगूर से डानकुनी तक जाएगी। डानकुनी में रात में पड़ाव लेने के बाद शुक्रवार की सुबह फिर से नवान्न के लिए रवाना होगी। राज्य के विभिन्न प्रांतों से वामपंथी संगठनों ने लाखों बेरोजगारों के आवेदन संग्रहित किए हैं। जिन्हें राज्य सरकार तक पहुंचा कर उनके रोजगार की मांग की जाएगी। रैली में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवक युवतियां शामिल है। डानकुनी से यह पद्यात्रा शुक्रवार की सुबह हावड़ा पहुंचेगी। वहां से एकत्र होकर नवान्न अभियान के लिए रवाना होगी। हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से शुक्रवार की सुबह से ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो