कोलकाता

मानिकतल्ला के फुटपाथ पर बना पुस्तकालय

– भाषा व चेतना समिति की ओर से यह सार्थक प्रयास किया गया है

कोलकाताSep 25, 2018 / 03:06 pm

Vanita Jharkhandi

मानिकतल्ला के फुटपाथ पर बना पुस्तकालय

कोलकाता . मानिकतल्ला के फुटपाथ पर बनाए गए एक पुस्तकालय का रविवार को उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन बांग्ला के साहित्यकार शंख घोष ने किया। यहां शाम को एक स्कूल भी चलाया जाएगा। इस पुस्तकालय में फेलुदा से लेकर कवि रवींद्रनाथ की रचनाएं उपलब्ध रहेगी। भाषा व चेतना समिति की ओर से यह सार्थक प्रयास किया गया है। मौके पर उपन्यासकार अमल मित्र भी उपस्थित थे।

 

पुलिस कांस्टेबल नियुक्ति परीक्षा में पकड़ाए मुन्नाभाई

– मोबाइल, इयरफोन हुए जब्त

कोलकाता. राज्य में पुलिस कांस्टेबल नियुक्ति की परीक्षा में आधुनिक तकनीक की मदद से नकल करने का प्रयास करने वाले कुछ परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। सूत्रों के अनुसार बनगांव व पूर्व बर्दवान के कटवा में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों से कुछ परीक्षार्थियों को जूते में मोबाइल फोन, सिम व अत्याधुनिक इयरफोन व डेबिट कार्ड की तरह पतले व छोटे मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया। नकल कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

श्री अग्रसेन कॉलेज लिलुआ ने केरल के बाढ़पीडि़तों को भेजी राशि

हावड़ा . श्रीअग्रसेन कॉलेज लिलुआ की ओर से केरल के बाढ़पीडि़तों के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया गया है। इसके लिए कॉलेज के अध्यापकों व कर्मचारियों ने अपने वेतन का एकांश और विद्यार्थियों ने अपनी पॉकेट मनी में से इस मानवीय कार्य के लिए सहयोग प्रदान किया और संग्रहित धनराशि कॉलेज के बैनर तले केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष को दिया। सभी के सहयोग से 41,150 की धनराशि जमा हुई थी। जिसे सोमवार को कॉलेज परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन महावीर प्रसाद सराफ को सौंपा गया। कॉलेज की प्राचार्या शोभोनीता दत्ता ने कहा कि विद्यार्थियों में सेवा के भाव को जागृत करना बेहद जरूरी है और यह कार्य स्कूल-कॉलेज से ज्यादा बेहतर और कौन कर सकता है। चेयरमैन सराफ ने इस मानवीय कार्य के लिए कॉलेज के सभी अध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज ऐसे कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। इस कार्य में कॉलेज के प्रो.लाल साहेब वर्मा, प्रो. मलय सिन्हा राय, प्रो. तुतुन मुखर्जी, प्रो. रिमी गोस्वामी, प्रो. अरिजित कानूनगो, प्रो. श्रीजीता मल्लिक, प्रो. शुभोजीत साहा, प्रो. कुमारजीत मण्डल, प्रो. नीलम जायसवाल, प्रो. सीमा उपाध्याय, प्रो. शुभोदीप भट्टाचार्य, प्रो. अमरदीप प्रमाणिक आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।

Home / Kolkata / मानिकतल्ला के फुटपाथ पर बना पुस्तकालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.