scriptलोक ल ट्रेन पटरी से उतरी, 3.25 घंटे सेवा प्रभावित | local train of south eastern railway derailed in | Patrika News

लोक ल ट्रेन पटरी से उतरी, 3.25 घंटे सेवा प्रभावित

locationकोलकाताPublished: Dec 11, 2018 04:48:50 pm

Submitted by:

Renu Singh

– कारेशड से स्टेशन जा रही खाली लोकल टे्रन- दक्षिण पूर्व रेलवे में टे्रन सेवा प्रभावित

kolkata west bengal

लोक ल ट्रेन पटरी से उतरी, 3.25 घंटे सेवा प्रभावित

दक्षिण पूर्व रेलवे की एक ईएमयू लोकल सोमवार दोपहर 3.50बजे राजारामतल्ला व दासनगर डाउन लाईन के बीच पटरी से उतर गई। परिणामस्वरूप दक्षिण पूर्व रेलवे की इस शाखा में 3.25 घंटे तक टे्रन सेवा पर प्रभावित रही। दक्षिण पूर्व रेलवे के सूत्रों ने बताया कि टे्रन कारशेड से निकलकर स्टेशन की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। टे्रन खाली होने के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया। लेकिन इस हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की टे्रन सेवा 3.25 घंटे तक प्रभावित रही। ईएमयूू लोकल के पटरी से उतरने के कारण गाड़ी संख्या 12246 यंशवतपुर-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस व 18646 हैदराबाद -हावड़ा-ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस क ी यात्रा छोटी कर दी गई। इसके साथ ही 2 अप टे्रन गाड़ी संख्या हावड़ा टाटानगर स्टील एक्सप्रेस व हावड़ा आद्रा शिरोमणि फास्ट पैसेन्जरों को दूसरी टे्रनों से हावड़ा ले जाया गया। इसके अलावा 5 जोड़ी ईएमयूू लोकल रद्द हुई हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिर्वाण दत्ता सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। तुरंत ही रेलवे के इंजीनियर पहुंचे व मरम्मत काम का शुरू किया। शाम 7.15 बजे फिर से रेलवे सेवाएं सामान्य हुई।
1 महीने पहले उतरी थी हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस
मालूम गत 13 नवम्बर को दपू रेलवे की हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के खडग़पुर डिवीजन में भोगपुर और पांसकुड़ा रेलवे स्टेशन के बीच इस गाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस डिब्बे में 85 यात्री सवार थे। इस हादसे में ये सभी यात्री सुरक्षित बच गए। मामले की जांच के लिए चार सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो