scriptलोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 20.1 लाख नए मतदाता | Lok Sabha elections: 20.1 lakh new voters in West Bengal | Patrika News
कोलकाता

लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 20.1 लाख नए मतदाता

– पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

कोलकाताMar 17, 2019 / 03:03 pm

Ashutosh Kumar Singh

kolkata west bengal

लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 20.1 लाख नए मतदाता

कोलकाता

लोकसभा चुनाव में ‘फस्र्ट टाइम मतदाता’ के मामले में इस बार पश्चिम बंगाल अव्वल है। आसन्न लोकसभा चुनाव में राज्य में 20.1 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग से मिले आंकड़े के अनुसार फस्र्ट टाइम मतदाता के मामले बंगाल सबसे आगे हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का नंबर है। आसन्न लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 16.7 लाख और मध्य प्रदेश में 13.6 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। राजस्थान में 12.8 लाख, महाराष्ट्र में 11.9 लाख, तमिलनाडु में 8.9 लाख और आंध्र प्रदेश में 5.३ लाख नए मतदाता हैं। दिल्ली में नए मतदाताओं की संख्या 97,684 है।
आयोग के आंकड़ो के अनुसार के अनुसार वर्ष 2014 के आम चुनाव के मुकाबले इस बार के चुनाव में मतदान करने वालों की संख्या में 8.4 करोड़ की वृद्धि हुई है। इनमें 1.5 करोड़ ‘युवा मतदाता’ हैं जिनकी आयु 18 से 19 साल के बीच है। युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं की 1.66 फीसदी हैं।

Home / Kolkata / लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 20.1 लाख नए मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो