नलपुर में लॉकेट को पुलिस ने रोका
नलपुर में लॉकेट को पुलिस ने रोका
सडक़ हादसे में महिला की मौत

नलपुर में लॉकेट को पुलिस ने रोका
हावड़ा
हावड़ा के सांकराईल विधानसभा के अंतर्गत नलपुर से प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी की अगुवाई में संकल्प यात्रा निकाली गई। पुलिस ने नलपुर में ही बाइक रैली को रोक दिया। इस दौरान महिला मोर्चा के समर्थकों के साथ पुलिस की धक्का मुक्की भी हुई। सेंट्रल हावड़ा में हावड़ा सदर के भाजपा अध्यक्ष सुरजीत साहा की अगुवाई में निकाली गई संकल्प यात्रा रैली को बेंटरा थाना की पुलिस ने रोक दिया। वहीं पांचला में जिला महासचिव प्रभाकर पंडित, साउथ हावड़ा में हावड़ा सदर भाजयुमो के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, शिवपुर में जिला महासचिव नव कुमार दे, बाली में गोपाल सरकार व विनय अग्रवाल की अगुवाई में रैली निकाली गई। इसमें हावड़ा महिला मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गावती सिंह, इशरत जहां शामिल हुईं।
हावड़ा
गोलाबाड़ी थाना इलाके के 27 ए ट्राफिक प्वाइंट के समीप जी आर रोड पर शनिवार को सडक़ हादसे में महिला की मौत हो गई। मृतका का नाममनकी देवी है। वह उत्तरपाड़ा थाना इलाके की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि मृतका का शव उसके पति लालबहादुर को शनिवार को ही सौंप दिया गया। बताया जाता है कि मनकी देवी जीआर रोड में एक समाजसेवी संस्था की ओर से गरीबों व फुटपाथी लोगों को खाना पहुंचाने गई थीं। उसी समय हादसे का शिकार होकर मारी गईं।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज