कोलकाता

ये तस्वीरें बताती हैं क्या हुआ हावड़ा में पंचायत चुनाव के दौरान

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने, मतपत्रों में आग लगाए जाने, विरोधियों के घरों व दुकानों में आगजनी करने जैसी घटनाएं हुईं।

कोलकाताMay 14, 2018 / 11:29 pm

Paritosh Dube

हावड़ा हावड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जगह जगह हिंसा, बमबाजी व फायरिंग की घटनाएं हुईं। मतदान केन्द्रों पर सत्ताधारी पार्टी के कैडरों की ओर से पुलिस की मौजूदगी में फर्जी मतदान के आरोप सामने आए। तमाम तरह की हिंसा के बीच किसी जनहानि की खबर नहीं आई। चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने, मतपत्रों में आग लगाए जाने, राजनीतिक विरोधियों के घरों व दुकानों में आगजनी करने, उनके चुनाव कार्यालयों में तोड़ फोड़ करने, मतपेटियों को तालाब में फेंकने जैसी घटनाएं हुईं।
 

उलूबेडि़या में पुलिस ने की हवाई फायरिंग

उलूबेडिय़ा थाना इलाके के श्रीरामपुर के पेलोड़ा प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर २०२ में कब्जे को लेकर तृणमूल व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक के बीच संघर्ष और व्यापक बमबाजी की घटना घटी। निर्दलीय समर्थकों ने राजमार्ग संख्या ६ पर पथावरोध कर यातायात व्यवस्था ठप कर दी। जहां दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। पुलिस ने पहले लाठी चार्ज किया, फिर हवाई फायरिंग की। तब स्थिति समान्य हुई।
मतपेटी में आग
उलूबेडिय़ा के हाटगाछा एक नंबर ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर बैलट बॉक्स में आग लगाने व महेशपुर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 37 पर तृणमूल समर्थकों के बैलेट बाक्स में पानी डालने का आरोप सामने आया। मतदान प्रभावित होने की खबर पाकर पुलिस की टीम पहुंची, मतदान पुन: चालू हुआ।
माकुआ में भाजपा प्रत्याशी पर हमला

नाजीरगंज के समीप थाना माकुआ जिला परिषद की भाजपा प्रत्याशी संगीता सिन्हा व १० नंबर पंचायत समिति के उम्मीदवार अलोक दुबे पर सोमवार की सुबह कथित तृणमूल समर्थकों ने हमला किया। उन्हें बूथ से बाहर निकाल दिया गया। अलोक को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। भाजपा के जिला महासचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि बूथ कार्यालय में भी तोड़ फोड़ की गई।
 

kolkata
बामनपाड़ा में लाठीचार्ज
जगतबल्लभपुर बामनपाड़ा हाई स्कूल स्थित बूथ नंबर 153 पर रिंगिंग का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया तो कथित तृणमूल समर्थकों ने बैलेट बॉक्स को ही उठाकर तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने पहुंचकर लाठी चार्ज कर अशांति फैला रहे लोगों को खदेड़ा। स्थानीय लोगों ने पांच पाड़ा हाई मदरसा रोड पर पथावरोध कर बूथ में धांधली का विरोध जताया। पुलिस ने पहुंचकर उन्हें हटा दिया। वहीं जगतबल्लभपुर पंचायत समिति के रामेश्वरपुर बूथ नंबर 150 में दो जनों को फर्जी मतदान करते सीसीटीवी में देखा गया।
बूथ मे ंतोडफ़ोड़

उलूबेडिय़ा कालीनगर पूर्वपाड़ा एक बूथ में तोड़ फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है। इसी बूथ से बैलट बॉक्स लेकर भागने के दौरान बॉक्स कीचड़ वाले तालाब में गिर गया। उसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला। उलूबेडिय़ा के ही तपना ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 114 व 115 पर भाजपा की ओर से व्यापक बमबाजी का आरोप लगा है। इस दौरान बैलट बॉक्स में आग लगाने की घटना भी घटी है।
 

kolkata
भाजपा पर भी आरोप
तृणमूल कांग्रेस के अंचल सभापति को भी पीटने का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा। श्यामपुर के वागन्डा ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल के बूथ कार्यालय में तोड़ फोड़, तृणमूल समर्थकों की पिटाई वहीं उलूबेडिय़ा थाना इलाके के बासुदेवपुर गांव में तृणमूल समर्थकों के घरों में तोड़ फोड़ व आगजनी का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है। सूचना पाकर दमकल की दो इंजनों ने पहुंचकर आग को बुझाया। भारी संख्या में पुलिस वाहिनी पहुंची उसके बाद स्थिति नियंत्रण में और सामान्य हुई है। भाजपा ने इन आरोपों से इंकार किया है। भाजपा के जिला पर्यवेक्षक श्यामल बसु ने बताया कि हावड़ा में करीब ४० बूथों पर भाजपा के पोल एजेंट को पीट कर भगा दिया गया।
डोमजूर में 70 बम फेंके

डोमजूर करला में बूथ नंबर 45 व 49 में तृणमूल कांग्रेस समर्थक व निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच व्यापक संघर्ष व मार पीट की घटना घटी। पूरे इलाके में 70 बम फेंके गए है। घटनास्थल से पुलिस ने 10 ताजा बम जब्त किए। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
बूथ कर्मी भागे

बाली जगदीशपुर पंचायत समिति आन्नदनगर झाउतल्ला इलाके 73 व 77 नंबर बूथ पर निर्दलीय समर्थक व तृणमूल समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान बमबारी व फायरिंग हुई। बमबाजी व गोली के भय से चुनाव कर्मी बूथ छोडक़र फरार हो गए। मतदान बंद हो गया। पुलिस वाहिनी के पहुंचने के बाद में पुन: मतदान चालू हुआ।
अभी खबर नहीं

चुनाव के दौरान गड़बड़ी या पुन: मतदान संबंधित कोई खबर नहीं है। चुनाव कर्मियों के लौटनेे के बाद ही सारी जानकारी मिल पाएगी।

चैताली चक्रवर्ती, जिला कलक्टर

Home / Kolkata / ये तस्वीरें बताती हैं क्या हुआ हावड़ा में पंचायत चुनाव के दौरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.