script

घरों में मनाई गई गणौगर पूजन

locationकोलकाताPublished: Apr 16, 2021 04:06:05 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– हाथों में सखियों ने रचाई मेहन्दी, गाए गणगौर के गीत

घरों में मनाई गई गणौगर पूजन

घरों में मनाई गई गणौगर पूजन


कोलकाता

पर्व तो आखिर पर्व है। उसका उत्साह से मनाया जाना ही लाजमी है। कोरोना के कारण गणगौर समारोह छोटे हुए, सिमट गए पर महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने धूमधाम से पूजा व अन्य विधियों को किया गया। ऐसा ही कोई घर होगा जहां पर महिलाओं के गीत न सुनाई पड़े। वीआईपी टावर में गणगौर का पर्व घरों में मनाया गया। वही कही कही महिलाओं ने अपनी बहन आदि को बुलकार भी गणगौर का पूजन किया। हावड़ा में भी पूरे उत्साह के साथ गणगौर का पूजन किया। सभी महिलाओं ने सज संवर कर सोलह श्रृंगार, मेहन्दी लगी हाथों से मां गवरजा का पूजा किया।
हावड़ा में वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन ने भी कोरोना पूरी सुरक्षा के बीच गणगौर उत्सव मनाया। जिसमें संगठन की अध्यक्ष निर्मला मल्ल के साथ ही उनकी सभी सखियों ने मिलकर गीत गाए, नृत्य आदि भी किए। हर साल कइयों दिनों तक इस त्योहार को मनाया जाता है पर इस बार संक्षिप्त में ही हर किसी ने किया। निर्मला मल्ल ने कहा कि हम इस पूजन के साथ ही माता से प्रार्थना करते है कि कोरोना की आपदा से मुक्ति मिले। हम सभी सामान्य दिनों की तरह फिर से हिल-मिलकर गणगौर कर सकें।

ट्रेंडिंग वीडियो