scriptदुनिया के सबसे बड़े हीरो श्रीकृष्ण- राधाकृष्ण महाराज | lords krishna is great hero of world | Patrika News
कोलकाता

दुनिया के सबसे बड़े हीरो श्रीकृष्ण- राधाकृष्ण महाराज

 
– करोड़ो भक्तों के दिलों पर आज भी हैं छाए हुए
– हावड़ा के घासबागान मैदान में तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो संपन्न

कोलकाताDec 16, 2018 / 10:29 pm

Nirmal Mishra

kolkata

दुनिया के सबसे बड़े हीरो श्रीकृष्ण- राधाकृष्ण महाराज

हावड़ा

दुनिया के सबसे बड़े हीरो श्रीकृष्ण हैं। उन्होंने एक ही फिल्म की, जो कि हिट है तथा युग युग से चल रही है। ये उद्गार श्री गोविन्द गौशाला, सींथल(बेलासर) सेवार्थ नानी बाई रो मायरो के तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन रविवार को घासबागान मैदान में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए राधाकृष्ण महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य भगवान कृष्ण ऐसे हीरो हैं जो कराड़ों भक्तों के दिलों पर राज करते है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी विज्ञापनों का अनुसरण कर पहनावे और खान-पान पर जोर दे रही है। युवा पीढ़ी पूवर्जों से मिली संपत्ति का उपभोग कर रही है, पर उनके पहनावे व खान-पान को नहीं अपना रही है, यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है। पूर्वज गौमाता का पूजन व गौशाला निर्माण से लेकर सामाजिक व धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उन्होंने समाज से दहेज की प्रथा को उखाड़ फेंकने का आह्ववान किया। महाराजश्री ने घट रहे मानवीय मूल्यों का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार वे हवाईजहाज से यात्रा कर रहे थे। उन्होंने सहयात्री से समय पूछा तो उसने मुझे ऐसे देखा जैसे कि मैं उसके बैंक खाते का नंबर मांग रहा हूं। उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम भी संकुचित हो रहा है। शहर की तुलना में गांव का माहौल अब भी अच्छा है।
रविवार को कार्यक्रम के मुख्य यजमान सीता राम बाहेती, अमरचंद मोहता, घनश्याम दास बाहेती, ओम प्रकाश बाहेती, गौरी शंकर मुंधड़ा, शिव नारायण बाहेती, भंवर लाल मोहता, घनश्याम करनानी रहे। अतिथि के रूप में हावड़ा के पुलिस आयुक्त तन्मय राय चौधरी, डॉ बिठल दास मुंधड़ा, ओम प्रकाश मल, अनिल सिंह, श्रीसुनील निमाना रहे। चतुर्भुज राठी, फुशराज तोषनीवाल, बद्रीनारायण झंवर, अनिल सोमानी, परमानंद अग्रवाल, दीनदयाल मुंधड़ा, लक्ष्मीनारायण झंवर, रामाकांत देवड़ा, संजय खेतान, राम कृष्ण मोहता, रमेश लखानी, राम कृष्ण बाहेती, संजय चोपड़ा, सुरेश कुमार अग्रवाल, श्रीगोपाल थिरानी ने कथा वाचक से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वागतकर्ता नंद किशोर मुंधड़ा, बाबू लाल मोहता, गौरी शंकर बाहेती, राज कुमार बाहेती, मनोज कुमार मोहता, महावीर करनाणी शामिल रहे। कमल किशोर मल, बालचंद चाण्डक, मुकेश डागा, देवेन्द्र कोचर, महेन्द्र सुराणा, हीरा लाल बाहेती, मोती लाल बाहेती, कांती लाल कोचर, मेगन लाल मुंधड़ा, रमेश मुंधड़ा, संजय दास महापात्र, सुरेन्द्र लाल लाखोटिया, घनश्याम पुगलिया, सत्यनारायण मुंधड़ा, शंकर लाल झंवर, हुकुम चंद मोहता, लॉयन्स क्लब मरूधर, महेश्वरी सेवा समिति, नागरिक स्वास्थ्य संघ, मध्य कोलकाता माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्य सक्रिय रहे। कार्यकर्ताओं में निलेश मुंधड़ा, जगदीश मोहता(रायपुर), गोपी किशन बाहेती, दीनदयाल मोहता, मनोज मोहता, घनश्याम मुंधड़ा, रमेश राठी, रामदयाल मोहता, राज कुमार बाहेती, नारायण बाहेती, पवन मोहता, पवन बाहेती, अमित चाण्डक, अमित बाहेती, राजकुमार मोहता, नंद किशोर मोहता, बच्चन मोहता, लालचंद मोहता, कमल मोहता, अरविंद करनानी, पवन मुंधड़ा, गजानंद बाहेती, प्रिंस करनाणी, देव किशन बाहेती(अहमदाबाद), मिक्की माहेश्वरी सहित सैकड़ों महिलाए व युवा कार्यकर्ता शामिल रहे। यह जानकारी घनश्याम करनानी ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो