scriptबंगाल में हिंसा के साथ-साथ बढ़ी वोटिंग की रफ्तार | LS Poll: Huge voting in West Bengal | Patrika News

बंगाल में हिंसा के साथ-साथ बढ़ी वोटिंग की रफ्तार

locationकोलकाताPublished: May 19, 2019 07:57:47 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

लोकतंत्र के महायज्ञ के अंतिम दिन रविवार को भी पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा नहीं थम सकी। देश में सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाने वाले राज्य में भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों का उत्साह कम नहीं रहा।

kolkata West Bengal

बंगाल में हिंसा के साथ-साथ वोटिंग की रफ्तार


– भीषण गर्मी पर भारी पड़ा मतदान
कोलकाता.
लोकतंत्र के महायज्ञ के अंतिम दिन रविवार को भी पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा नहीं थम सकी। देश में सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाने वाले राज्य में भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों का उत्साह कम नहीं रहा। सातवें चरण में रविवार सुबह मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही 17,042 बूथों पर वोटरों की भारी भरकम भीड़ जुट गई थी। मतदान को लेकर 18 से 25 साल उम्र के नए वोटरों के अलावा महिलाओं का उत्साह देखते ही बनती थी। एक तरफ हिंसा तो दूसरी तरफ मतदान की फीसदी भी तेजी से बढ़ती रही। पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में कुल 9 संसदीय सीटों पर करीब 1.5 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 30 करोड़पति और 28 आपराधिक मामलों के दागी उम्मीदवारों सहित कुल 111 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।
पश्चिम बंगाल में वोटिंग की रफ्तार समय के साथ-साथ इस कदर बढ़ा-
9 बजे तक मतदान फीसदी
दमदम – 16.57 फीसदी
बारासात – 14.78 फीसदी
बसीरहाट -15.67 फीसदी
जयनगर -11.43 फीसदी
मथुरापुर -15.68 फीसदी

डायमण्डहार्बर-13.32 फीसदी
जादवपुर -17.11 फीसदी
कोलकाता दक्षिण- 12.80 फीसदी
कोलकाता उत्तर- 11.08 फीसदी
औसतन-14.33 फीसदी
——————–

12 बजे तक मतदान फीसदी
दमदम – 34.10 फीसदी
बारासात – 36.94 फीसदी
बसीरहाट -33.96 फीसदी
जयनगर -29.60 फीसदी
मथुरापुर -34.90 फीसदी
डायमण्डहार्बर-34.40 फीसदी
जादवपुर -31.59 फीसदी
कोलकाता दक्षिण- 27.69 फीसदी
कोलकाता उत्तर- 25.41 फीसदी
औसतन-32.15 फीसदी
——————–
1 बजे तक मतदान फीसदी
दमदम – 49.31 फीसदी
बारासात – 53.59 फीसदी

बसीरहाट -53.97 फीसदी
जयनगर -48.64 फीसदी
मथुरापुर -53.78 फीसदी
डायमण्डहार्बर-52.44 फीसदी
जादवपुर -48.09 फीसदी
कोलकाता दक्षिण- 43.08 फीसदी
कोलकाता उत्तर- 43.68 फीसदी
औसतन-49.70 फीसदी
——————–

5 बजे तक मतदान फीसदी
दमदम – 73.05 फीसदी
बारासात – 74.41 फीसदी
बसीरहाट -77.77 फीसदी
जयनगर -75.81 फीसदी
मथुरापुर -78.52 फीसदी
डायमण्डहार्बर-70.40 फीसदी
जादवपुर -70.97 फीसदी
कोलकाता दक्षिण- 67.09 फीसदी
कोलकाता उत्तर- 61.18 फीसदी
औसतन-72.91 फीसदी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो