script‘….बलिहारी-बलिहारी, जय महेश बलिहारी-रक्षा करो हमारी’ | mahesh navmi mahotsav was celebrated | Patrika News

‘….बलिहारी-बलिहारी, जय महेश बलिहारी-रक्षा करो हमारी’

locationकोलकाताPublished: Jun 10, 2019 03:45:34 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

महेश नवमी महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन—वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा का आयोजन—एक दिन, एक साथ समाज के लिए

kolkata

‘….बलिहारी-बलिहारी, जय महेश बलिहारी-रक्षा करो हमारी’

कोलकाता. -बलिहारी, जय महेश बलिहारी-रक्षा करो हमारी…. महेश वंदना सहित एक से बढक़र आकर्षक संगीतमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियों पर रविवार शाम को विद्या मंदिर तालियों से गूंज उठा। मौका था अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा अंतर्गत वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के महेश नवमी महोत्सव का। मोयरा स्ट्रीट स्थित विद्या मंदिर में महिला/युवा संगठन कोलकाता महानगर के माहेश्वरी समाज की ओर से अपने वंशोत्पति दिवस के अवसर पर महेश नवमी महोत्सव का आयोजन हुआ। उद्घाटकर्ता पुरुषोत्तम दास मिमानी सभापति माहेश्वरी सभा, समारोह अध्यक्ष समाजसेवी-उद्योगपति कमल कुमार लाखोटिया, विशिष्ट अतिथि देवीप्रसाद मूंधड़ा, शिवरतन झंवर थे। इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष जगदीशचंद्र मूंधड़ा, नेमीचंद तोषनीवाल, शिवरतन झंवर, राजीव मूंधड़ा, जोधराज लड्ढा, गोविंद सारडा सहित युवा प्रतिभाओं आर्यमन लाखोटिया और आदित्य माहेश्वरी का सम्मान किया गया। अध्यक्ष भंवरलाल राठी, मंत्री नंदकुमार लड्ढ़ा, कार्यसमिति सदस्य श्यामसुंदर राठी, अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के पूर्वांचल सचिव नंदकिशोर लाखोटिया, अर्थमंत्री विनोद जाजू, संगठन मंत्री इंद्रकुमार डागा, बृजमोहन मूंधड़ा, उपाध्यक्ष अरूण लड्ढ़ा, सहमंत्री दिलीप लाहोटी, संजय लाखोटिया, महिला अध्यक्ष निर्मल मल्ल, मनीष मोहता (युवा), संयोजक संजय लाखोटिया, सुशील कुमार माहेश्वरी, वर्षा डागा, अल्पेश बजाज, अशोक बाहेती, राजेश नागौरी, हेमंत मर्दा, ललित माहेश्वरी, सुशील कोठारी, मनमोहन बागड़ी, दीपा लाखोटिया, माला माहेश्वरी, दिलीप लाहोटी, भरत लाखोटिया आदि सक्रिय रहे। प्रादेशिक महिला मंत्री सीमा भट्टड़ और शीतल मोहता ने संचालन किया। सभी अंचलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। माहेश्वरी विकास परिषद, आंचलिक सभा अंतगर्त वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, बाली अंचल माहेश्वरी सभा, बेलघरिया, विधाननगर, दक्षिण कोलकाता, हिनंदमोटर, मध्य कोलकाता, माहेश्वरी सभा हावड़ा, माहेश्वरी सभा श्रीरामपुर अंचल-रिसड़ा, पूर्व कोलकाता माहेश्वरी सभा, उत्तर कोलकाता और वीआईपी अंचल माहेश्वरी सभा का भी सक्रिय योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो