मेरी तरह महुआ भी लड़ेंगी अपनी लड़ाईः तृणमूल सांसद
कोलकाताPublished: Nov 09, 2023 11:19:36 pm
पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल गुरुवार को तेज रही। तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषक बनर्जी ने कहा कि मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ रहा हूं। मुझे कई बार जांच एजेंसियों के समक्ष बुलाया गया है। मुझे कई बार पूछताछ का सामना करना पड़ा है। अभिषेक ने कहा कि मुझे यकीन है कि पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं। वे भी अपनी लड़ाई लड़ेंगी।


मेरी तरह महुआ भी लड़ेंगी अपनी लड़ाईः तृणमूल सांसद
पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल रही तेज पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल गुरुवार को तेज रही। तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषक बनर्जी ने कहा कि मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ रहा हूं। मुझे कई बार जांच एजेंसियों के समक्ष बुलाया गया है। मुझे कई बार पूछताछ का सामना करना पड़ा है। अभिषेक ने कहा कि मुझे यकीन है कि पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं। वे भी अपनी लड़ाई लड़ेंगी। वे संसद की आचार समिति द्वारा नकदी के बदले प्रश्न पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश पर टिप्पणी व्यक्त कर रहे थे। हालांकि तृणमूल नेता ने महुआ को लेकर आचार समिति के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए।