मुख्य आरोपी गिरफ्तार, महज 20 हजार रुपए के लिए की हत्या
महिला हत्याकांड
कोलकाता
Published: March 28, 2022 06:50:14 pm
कोलकाता/ हुगली . जिले के श्रीरामपुर थानाअंतर्गत प्रभास नगर इलाके के श्री शिव हिंदी विद्यालय के नजदीक दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या के मामले में सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त कमल चौरसिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिमांड की अर्जी के साथ अभियुक्त को श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया। पुलिस सूत्र बताते है कि मृत रेनू साव ब्याज पर रकम देने का कारोबार करती थी। पेशे से पान दुकनदार कमल चौरसिया की पत्नी शशि चौरसिया ने रेनू से 20 हजार की रकम कर्ज पर ली थी। लेकिन समय पर कर्ज अदा नहीं की गई। इसको लेकर रेनू कमल की पत्नी शशि पर दबाव डाल रही थी। स्थानीय लोग इस घटना से सकते में बहरहाल पुलिस रिमांड मिलने के बाद हत्याकांड के रहस्य से पूरी तरह से पर्दा उठ सकेगा। पुलिसिया जाँच अभी चल रही है। स्थानीय लोग इस घटना से सकते में है। लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि इंसान इतना निर्दयी हो गया है कि महज 20 हजार की रकम के लिए एक इंसानी जिंदगी को मौत के घाट उतार सकता है। जबकि आरोपी का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह भी गृहस्थ इंसान है। पुलिस मामले की हरेक पहलु से जांच कर रही है। तैश में आकर पहुंचा था रेनू के घर सूत्र बतातें है कि शुक्रवार को कमल चौरसिया और रेनू के बीच कुछ अनबन हुई थी। उसी तैश में आकर कमल रेनू के घर पहुंचा। दुर्भाग्यपूर्ण रेनू का पति उस वक्त अपने बेटे के साथ बाहर निकला था। आरोप है कि कमल चौरसिया मौका पाकर तेज धारदार हथियार से रेनू की गर्दन पर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अलमारी से सामान निकाल कर इधर-उधर अस्त-व्यस्त कर दिया। ताकि पुलिस को लगे कि लूटपाट के मकसद से हत्या की गई है। > कहते हैं कि कोई भी गुनाह छुपता नहीं है चाहे अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो। कमल के घर के पास से पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे है।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें