कोलकाता

पश्चिम बंगाल में सीबीआई को रोकना ममता के बस की बात नहीं- येचुरी

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को राज्य में विभिन्न मामलों की जांच करने से नहीं रोक सकतीं। देश के सर्वोच्च अदालत के आदेश पर वह सारधा, नारदा सहित अन्य मामलों की जांच कर रहा है।

कोलकाताNov 18, 2018 / 04:37 pm

Prabhat Kumar Gupta

पश्चिम बंगाल में सीबीआई को रोकना ममता के बस की बात नहीं- येचुरी

 
– सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी

कोलकाता.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को राज्य में विभिन्न मामलों की जांच करने से नहीं रोक सकतीं। देश के सर्वोच्च अदालत के आदेश पर वह सारधा, नारदा सहित अन्य मामलों की जांच कर रहा है। इसलिए तृणमूल कांग्रेस सरकार सीबीआई को जांच करने से मना नहीं कर सकती। येचुरी ने पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से सीबीआई को अपने-अपने राज्यों में विभिन्न मामलों की जांच करने की पूर्वानुमति वापस लेने के मामले में प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि माकपा शुरू से ही सीबीआई के राजनीतिक दुरुपयोग का विरोध करती रही है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने सीबीआई के दुरुपयोग के विरोध में यह कदम नहीं बल्कि उनकी इच्छानुसार सीबीआई के काम न करने के कारण सीबीआई की पूर्वानुमति वापस ली है।’ माकपा महासचिव ने कहा कि जहां तक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से जुड़े विभिन्न मामलों की जांच का सवाल है तो यह स्पष्ट करना जरूरी है कि सीबीआई इन मामलों की जांच अदालत के आदेश पर कर रही है। इसे रोकने का अधिकार किसी राज्य सरकार के पास नहीं है।’उन्होंने कहा ‘हम राजनीतिक लाभ के लिए सीबीआई के दुरुपयोग के सख्त खिलाफ हैं। हम न्याय के पक्षधर हैं और अपेक्षा करते हैं कि सीबीआई ना प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में और ही बनर्जी के पक्ष में जांच करे। सीबीआई को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए।’

Home / Kolkata / पश्चिम बंगाल में सीबीआई को रोकना ममता के बस की बात नहीं- येचुरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.