scriptबंगाल में मुर्गी-बत्तख पालन पर सालाना अनुदान | Mamata Banerjee Govt. to promote Chiken-Duck production | Patrika News

बंगाल में मुर्गी-बत्तख पालन पर सालाना अनुदान

locationकोलकाताPublished: Feb 13, 2019 10:20:23 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

अंडों की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य बंगाल सरकार मुर्गी और बत्तख पालन को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार हर साल आर्थिक अनुदान दे रही है। पशुपालन विभाग के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल सरकार मुर्गी और बत्तख पालन करने वाले लोगों को हर साल 8 लाख रु. की आर्थिक सहायता देती है, जो 10 हजार मुर्गियां और बत्तख खरीदने के लिए होते हैं।

kolkata west bengal

बंगाल में मुर्गी-बत्तख पालन पर सालाना अनुदान

– सस्ती दर में बिजली और बैंक ऋण दिलाने में मदद
कोलकाता.

अंडों की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य बंगाल सरकार मुर्गी और बत्तख पालन को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार हर साल आर्थिक अनुदान दे रही है। पशुपालन विभाग के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल सरकार मुर्गी और बत्तख पालन करने वाले लोगों को हर साल 8 लाख रु. की आर्थिक सहायता देती है, जो 10 हजार मुर्गियां और बत्तख खरीदने के लिए होते हैं। विभागीय एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से एक कारोबारी को अधिकतम 80 लाख रु. तक अनुदान देने का प्रावधान है। सरकार की इस योजना का अनुकूल असर देखने को मिला है। सूत्रों ने बताया कि पशुपालन विकास विभाग ने 2017 में राज्य में अंडों की मांग को पूरा करने के लिए व्यावसायिक पैमाने पर मुर्गी और बत्तख पालन को बढ़ावा देने के मद्देनजर एक विशेष योजना शुरू की थी। राज्य में फिलहाल सालाना 10 करोड़ अंडे का उत्पादन हो रहा है। सरकारी योजना के अंतर्गत सभी फार्म सामान्य रूप से उत्पादन होने पर सालाना 70 करोड़ हो सकती है।
उद्यमियों को सस्ती दर पर बिजली-
पशुपालन विभाग के हवाले से सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक फर्म में 10,000 मुर्गियों और बत्तखों के लिए 8 लाख रु. का भुगतान करेगी। मुर्गी और बत्तख पालने वालों के लिए र
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो