कोलकाता

बंगाल में क्यों बढ़ रही है भाजपा…

Leader of Congress Parliamentary Party in Lok Sabha अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की Growth के लिए तृणमूल सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘नीतियों और राजनीति’ को पूर्ण रूप से Responsible ठहराया है।

कोलकाताAug 18, 2019 / 09:55 pm

Prabhat Kumar Gupta

बंगाल में क्यों बढ़ रही है भाजपा…

 
-कहा, विपक्षी दलों को कमजोर करने की तृणमूल की नीति पड़ा भारी

कोलकाता.
Leader of Congress Parliamentary Party in Lok Sabha अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की Growth के लिए तृणमूल सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘नीतियों और राजनीति’ को पूर्ण रूप से Responsible ठहराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी दलों जैसे विपक्षी दलों को Weak करने की तृणमूल की नीति अब उस पर ही भारी पडऩे लगा है। Lok Sabha Election के दौरान विपक्षी पार्टियों के कमजोर होने के कारण Anti TMC जनाधार भाजपा के पक्ष में गया था। ममता की पार्टी की नीतियों और राजनीति के कारण ही भाजपा को बंगाल में मजबूत जमीन मिली है। उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद जिले की बहरमपुर संसदीय सीट से पांच बार के सांसद रहे चौधरी ममता के कट्टर आलोचक के रूप में जाने जाते हैं। तृणमूल कांग्रेस में ममता के करीबी नेताओं के भाजपा में शामिल होना इस बात का संकेत है कि अब बंगाल में ममता बनर्जी की लोकप्रियता हाशिए पर आ पहुंची है। अधीर ने कहा कि समय रहते ममता यदि नहीं सावधान होती हैं तो आने वाले दिनों में उन्हें ही इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Home / Kolkata / बंगाल में क्यों बढ़ रही है भाजपा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.