scriptमतदाताओं को डरा-धमका रही हैं ममता- भाजपा | Mamata is frightening voters - BJP | Patrika News

मतदाताओं को डरा-धमका रही हैं ममता- भाजपा

locationकोलकाताPublished: Apr 11, 2019 09:06:23 pm

Submitted by:

Manoj Singh

कह रहीं है, चुनाव बाद हम ही रहेंगे बंगाल में

kolkata

मतदाताओं को डरा-धमका रही हैं ममता- भाजपा

प्रदेश भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजुमदार ने बुधवार को कहा कि बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार और प्रभाव को देख कर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी बोखला गई हैं। अपनी पार्टी को वोट देने के लिए वे राज्य के मतदाताओं को डरा-धमका रही हैं।

कोलकाता

प्रदेश भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजुमदार ने बुधवार को कहा कि बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार और प्रभाव को देख कर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी बोखला गई हैं। अपनी पार्टी को वोट देने के लिए वे राज्य के मतदाताओं को डरा-धमका रही हैं।

अपनी चुनावी जनसभाओं में ममता बनर्जी लोगों से कह रही है कि बाहर से आए केन्द्रीय बल और नेता लोक सभा चुनाव बाद यहां से चले। यहां पर उनकी पार्टी और उनकी ही सरकार रहेगी। यह सीधे तौर से धमकी है। मजुमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री को धमकाने के लिए लिए राज्य की पुलिस को अपना पुलिस कह रही है। वे कह रही है कि चुनाव आयोग राज्य के एक पुलिस अधिकारी को हटा को जिस दूसरे पुलिस अधिकारी को तैनात कर रहा है वह पुलिस अधिकारी भी उनका ही है।

मजुमदार ने कहा कि ममता बनर्जी में ये सारी बातें कह कर लोगों को यह बता रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस को ही वोट दो। नहीं तो खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस और प्रशासन को ममता बनर्जी अपना पुलिस और प्रशासन कैसे कर सकती हैं। यह जनता और राज्य की है।- गोरखाओं की स्थाई राजनीतिक समाधान चाहती है भाजपाइस दौरान मजुमदार ने कहा कि मीडिया मेंगलत रिपोर्ट आई है कि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प (घोषणा पत्र) में गोरखाओं और दार्जिलिंग समस्या के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने साफ शब्दों में कहा है कि भाजपा दार्जिलिंग और गोरखाओं की समस्याओं का स्थाई राजनीतिक समाधान करने के लिए कटिबद्ध है।

इसके अलावा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र मेंदार्जिलिंग के जनजातिओं की मांग को पूरा कर उन्हें संविधान के छठवी अनुसूचि में शामिल कर उन्हें आदिवासी का दर्जा देने का वादा किया गया है। इसके अलावा सिक्कीम विधानसभा में लिंगु और तमांग जाति के लिए आरक्षण देने का भी वादा किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो