scriptCM Mamta Banerjee: ममात ने राज्य के सभी थानेदारों को भेजा विजया दशमी की बधाई पत्र | Mamata sent Vijaya Dashmi's congratulatory to all Thanedars of state | Patrika News

CM Mamta Banerjee: ममात ने राज्य के सभी थानेदारों को भेजा विजया दशमी की बधाई पत्र

locationकोलकाताPublished: Oct 28, 2020 04:13:35 pm

Submitted by:

Manoj Singh

पश्चिम बंगाल प्रशासन के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विजया दशमी के मौके पर राज्य के सभी थाना प्रभारियों को बधाई संदेश भेजा। साथ ही उन्होंने राज्य के नाम लोगों और भाजपा सहित विपक्ष के नेताओं को शुभकामना पत्र के साथ मिठाई भेजा है।

CM Mamta Banerjee: ममात ने राज्य के सभी थानेदारों को भेजा विजया दशमी की बधाई पत्र

CM Mamta Banerjee: ममात ने राज्य के सभी थानेदारों को भेजा विजया दशमी की बधाई पत्र

नामी-गिरामी व्यक्तियों और भाजपा नेताओं को भी मुख्यमंत्री ने भेजा शुभकामना पत्र के साथ मिठाई
कोलकाता
पश्चिम बंगाल प्रशासन के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विजया दशमी के मौके पर राज्य के सभी थाना प्रभारियों को बधाई संदेश भेजा। साथ ही उन्होंने राज्य के नाम लोगों और भाजपा सहित विपक्ष के नेताओं को शुभकामना पत्र के साथ मिठाई भेजा है।
बंगाल प्रशासन के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि राज्य के किसी मुख्यमंत्री ने थाना प्रभारियों को ने इस तरह का पत्र भेजा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई पुलिस को प्रोत्साहित करने किया गया है।
सिर्फ पुलिस कर्मी ही नहीं मुख्यमंत्री ने प्रख्यात व्यक्तियों को भी अभिवादन पत्र के साथ विजया दशमकी की मिठाई भी भेजी हैं। इससे पहले ममता बनर्जी प्रख्यात लोगों, कलाकारो और बुद्धिजीवियों से मिलकर विजया दशमी की शुभकामनाएं देती थी। इस बार उन्होंने बधाई और शुभकामना पत्र भेजा कर अपने जनसंपर्क पूरा किया है। ममता का विजया दशमी का संदेश भाजपा सहित विपक्ष के नेताओं तक भी पहुंचा है। केवल विजय दशमी ही नहीं मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा से पहले चतूर्थी के दिन तृणमूल कांग्रेस के नुेता से लेकर दूसरे लोगों को शारदीय शुभकामना ग्रीटिंग कार्ड भी भेजा था।
मुख्यमंत्री ने दशमी पर ट्वीट कर राज्य के लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बंगाल की मां, माटी और वे लोगों को शुभ विजया दशमी और हार्दिक सदभाव और शुभकामनाएं देती हैं। वे बड़ों को नमन और बच्चों को प्यार देती हैं। । मां दुर्गा का अब जाने की बारी है। विदाई के उदास घड़ी में चलो मीठे स्वर में सब को कहती है अगले साल फिर होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो