scriptmamta-appeal-for-cooperation-to-villagers-of-salboni | ममता बनर्जी ने की सहयोग की अपील, कहा - इससे आगे और निवेश की सम्भावना | Patrika News

ममता बनर्जी ने की सहयोग की अपील, कहा - इससे आगे और निवेश की सम्भावना

locationकोलकाताPublished: Sep 20, 2023 07:19:55 pm

Submitted by:

Mohit Sabdani

सालबोनी/कोलकाता। ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबोनी में जिंदल समूह की एक सीमेंट फैक्ट्री का उद्घाटन करते हुए इसके लिए लिए जमीन छोड़ने वाले लोगों से कंपनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया ताकि अधिक निवेश किया जा सके।

ममता बनर्जी ने की सहयोग की अपील, कहा - इससे आगे और निवेश की सम्भावना
ममता बनर्जी ने की सहयोग की अपील, कहा - इससे आगे और निवेश की सम्भावना

ममता ने दिया निवेश का आश्वासन
सीमेंट फैक्ट्री का उद्घाटन करते हुए ममता ने कि हमें बहुत खुशी है कि जिंदल के सीमेंट प्लांट का आज उद्घाटन हुआ। उन्होंने सज्जन जिंदल के बेटे पार्थ की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप युवा उद्यमी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.