scriptWest Bengal Election 2021 : ममता कभी भी कर सकती हैं तृणमूल उम्मदवारों की सूची जारी | Mamta Banerjee can declare Trinamool candidate's list anytime | Patrika News

West Bengal Election 2021 : ममता कभी भी कर सकती हैं तृणमूल उम्मदवारों की सूची जारी

locationकोलकाताPublished: Mar 02, 2021 11:29:51 am

Submitted by:

Manoj Singh

पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी रणभेरी बजने के बाद पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों के चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कभी भी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती हैं।

West Bengal Election 2021 : ममता कभी भी कर सकती हैं तृणमूल उम्मदवारों की सूची जारी

West Bengal Election 2021 : ममता कभी भी कर सकती हैं तृणमूल उम्मदवारों की सूची जारी

कई पुराने नेताओं के टिकट कटने की शंका और नए चेहरों को मौका मिलने की संभाना
कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी रणभेरी बजने के बाद पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों के चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कभी भी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती हैं।

कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी की आवास पर तृणमूल कांग्रेस की चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान पार्टी की 12 सदस्यों वाली चुनाव केमेटी ने राज्य के 16वीं विधानसभा चुनाव के लिए तैयार उम्मीदवारों की सूची ममता बनर्जी को सौप दिया और अंतिम फैसला करने का आग्रह की। दमदम लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पार्टी के प्रवक्ता प्रो. सौगत राय ने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव और उम्मीवारों के बारे में बातचीत हुई। चुनाव कमेटी ने पहले से ही तैयार की गई उम्मीदवारों की सूची ममता बनर्जी को सौप दिया। उम्मीदवारों के चयन के बारे में अंतिम फैसला ममता बनर्जी करेंगी।
दूसरी ओर पार्टी का टिकट मिलने या कटने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान विधायकों में असमंजस्य का माहौल है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि कम से कम 40 से 50 निवर्तवान विधायकों का टिकट कटने वाले हैं और अधिक से अधिक टॉलीवुड के फिम्मी सितारों को मौका मिलने वाले हैं। इसके अलावा नए और युवा नेताओं को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

24 घंटे में टूट जाएगी तृणमूल- भाजपा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से जल्द ही तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी करने किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष और विष्णुपुर लोकसभा से सांसद सौमित्र खान ने कहा कि
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद पार्टी नहीं रहेगी। जिन विधायकों पैसों की हेराफेरी की है वे मुशिबत बन जाएंगे और 24 घंटे में तृणमूल कांग्रेस टूट जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो