scriptअमित शाह के साथ ममता बनर्जी की बैठक 28 को | Mamta Banerjee's meeting with Amit Shah on 28 Feb | Patrika News

अमित शाह के साथ ममता बनर्जी की बैठक 28 को

locationकोलकाताPublished: Feb 25, 2020 10:00:28 pm

ममता बनर्जी और शाह के बीच बैठक एनआरसी और सीएए के खिलाफ पूर्व के विरोध की पृष्ठभूमि में महत्व रखती है…

अमित शाह के साथ ममता बनर्जी की बैठक 28 को

अमित शाह के साथ ममता बनर्जी की बैठक 28 को

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 फरवरी को भुवनेश्वर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व मे होने वाली पूर्वी जोनल काउंसिल (ईजीसी) की बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार शाम को ओडिशा रवाना होंगी। बुधवार को पुरी जाएंगी। । अगले दिन गुरुवार को वे ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी नेता नवीन पटनायक के साथ बैठक करेंगी। 28 फरवरी को वे ईजीसी बैठक में भाग लेंगी, जिसका उद्देश्य पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय में सुधार करना है। ममता बनर्जी ने आखिरी बार 2018 में कोलकाता में ईजीसी की बैठक में भाग लिया था। तब राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री थे।
इस दौरान अमित शाह और ममता बनर्जी के बीच एकांत बैठक की भी संभावना है। ममता बनर्जी और शाह के बीच बैठक एनआरसी और सीएए के खिलाफ पूर्व के विरोध की पृष्ठभूमि में महत्व रखती है। ममता बनर्जी की ईजीसी बैठक में शामिल होने के फैसले को लेकर तरह-तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि ममता बनर्जी ने पहले के अवसरों पर केंद्र की बैठकों में भाग लेने से अपने को दूर रखा था। पार्टी सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी एक संकेत देना चाहती हैं कि वे विकास के मुद्दों पर केंद्र के साथ सहयोग करना चाहती हैं। मई 2019 में वे चक्रवात फानी की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुई थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो