scriptCBI: अब ममता के इस चहेते मंत्री से सीबीआई ने की पूछताछ | Mamta favorite minister summoned by CBI | Patrika News

CBI: अब ममता के इस चहेते मंत्री से सीबीआई ने की पूछताछ

locationकोलकाताPublished: Aug 16, 2019 04:08:21 pm

शुक्रवार दोपहर सीबीआई कार्यालय में उनसे पूछताछ की गई।

Kolkata West bengal

सीबीआई

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित सारधा चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने अब ममता बनर्जी के सबसे करीबी नेता व मंत्री पार्थ चटर्जी को तलब किया है। शुक्रवार दोपहर उन्हें सीबीआई कार्यालय में उनसे पूछताछ की गई।। सीबीआई सूत्रों के अनुसार पार्थ चटर्जी तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र जागो बांग्ला के सम्पादक है। तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सीबीआई के अधिकारियों को बताया है कि लाखों लोगों से हजारों करोड़ रुपए की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी सारधा समूह से पार्टी की ओर से ली गई मोटी रकम जागो बांग्ला अखबार पर खर्च किया गया है। सीबीआई के अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी से इस बारे में पूछताछ की है। इस मामले में सीबीआई पहले तृणमूल सांसद डेरेक ओबरायन और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्शी से पूछताछ कर चुकी है।
चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री हैं और विधायी मामलों का प्रभार भी उन्हीं के पास है। मामले में उनका नाम पहली बार सामने आया है। उल्लेखनीय है कि सारधा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता फंसे हैं । कुछ जेल भी काट चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो