कोलकाता

ममता ने की आईएल एण्ड एफएस की निष्पक्ष जांच की मांग

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
 

कोलकाताFeb 20, 2019 / 08:43 pm

Manoj Singh

ममता ने की आईएल एण्ड एफएस की निष्पक्ष जांच की मांग

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर्ज में डूबे इंफ्रास्ट्रकचर लीजिंग एण्ड फाइनेंसियल सर्विसेस (आईएल एण्ड एफएस) के मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री को इस दिन पत्र भेजा। 18 फरवरी को लिखे गए प्रधानमंत्री को लिखे गए अपने पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा है कि उक्त कंपनी पर कर्ज के बोझ बढऩे के कारण इसमें अपने पैसे निवेश करने वाले लाखों लोगों के पैसे और पेंशन फंड वापस मिलने पर अनिश्चितता के बादल छा गए है।
कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर्ज में डूबे इंफ्रास्ट्रकचर लीजिंग एण्ड फाइनेंसियल सर्विसेस (आईएल एण्ड एफएस) के मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री को इस दिन पत्र भेजा। 18 फरवरी को लिखे गए प्रधानमंत्री को लिखे गए अपने पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा है कि उक्त कंपनी पर कर्ज के बोझ बढऩे के कारण इसमें अपने पैसे निवेश करने वाले लाखों लोगों के पैसे और पेंशन फंड वापस मिलने पर अनिश्चितता के बादल छा गए है। पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि इस मामले में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों और प्रमुख वित्तीय संस्थानों को ब्लॉक करने की जरूरत है। पत्र में ममता बनर्जी ने कहा है कि जपान के ओरिक्स कारपोरेशन और आबु धाबु के निवेश प्रधिकरण भी आईएल एण्ड एफएस के हिस्सेदार है। इस लिए यह संकट देश की प्रतिष्ठा धूमिल कर सकता है। इस लिए आपसे आग्रह है कि इस मामले में उच्च स्तरीय स्तर की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

Home / Kolkata / ममता ने की आईएल एण्ड एफएस की निष्पक्ष जांच की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.