कोलकाता

अखिलेश और वाड्रा के पक्ष में उतरीं ममता

कहा, वाड्रा से ईडी की पूछताछ बदले की राजनीति
 

कोलकाताFeb 12, 2019 / 11:19 pm

Manoj Singh

अखिलेश और वाड्रा के पक्ष में उतरीं ममता

भाजपा विरोधी एकता दिखाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पक्ष में खुल कर मैदान में उतरीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में वाड्रा और उनकी मां मौरीन को तलब किए जाने को उन्होंने बदले की राजनीति करार दिया और अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने से रोकने की निंदा की।
नई दिल्ली. कोलकाता

भाजपा विरोधी एकता दिखाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पक्ष में खुल कर मैदान में उतरीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में वाड्रा और उनकी मां मौरीन को तलब किए जाने को उन्होंने बदले की राजनीति करार दिया और अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने से रोकने की निंदा की।
इस दिन दिल्ली रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर कहा कि ईडी की ओर से एक कथित जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन को तलब करना लोकसभा चुनाव से पहले बदले की राजनीति है। भाजपा हर मामले में विपक्ष के नेताओं के खिलाफ ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों को लगा रही हैं। ईडी की पूछताछ कुछ नहीं है, बल्कि यह लोकसभा चुनाव से पहले बदले की राजनीति का नतीजा है। नरेंद्र मोदी इस बात से वाकिफ हैं कि वह चुनाव के बाद सत्ता में वापसी नहीं करेंगे। इसलिए विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों को लगा रहे हैं।

Home / Kolkata / अखिलेश और वाड्रा के पक्ष में उतरीं ममता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.