scriptWest Bengal Election: नंदीग्राम के साथ भवानीपुर से भी ममता लड़ेंगी चुनाव, शुभेन्दु को दी चुनौती | Mamta will contest elections from Nandigram and as well Bhawanipur | Patrika News

West Bengal Election: नंदीग्राम के साथ भवानीपुर से भी ममता लड़ेंगी चुनाव, शुभेन्दु को दी चुनौती

locationकोलकाताPublished: Jan 19, 2021 10:42:12 am

Submitted by:

Manoj Singh

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने सोमवार को एक दूसरे के गढ़ में अपनी-अपनी शक्ति प्रदर्शन किया। शुभेन्दु अधिकारी के गढ़ में आयोजित विशाव जनसभा में अपनी शक्ति दिखाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अधिरकारी को खुली चुनौती दी और उनके चुनाव क्षेत्र नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की।

West Bengal Election: नंदीग्राम के साथ भवानीपुर से भी ममता लड़ेंगी चुनाव, शुभेन्दु को दी चुनौती

West Bengal Election: नंदीग्राम के साथ भवानीपुर से भी ममता लड़ेंगी चुनाव, शुभेन्दु को दी चुनौती

शुभेन्दु अधिकारी के गढ़ में मुख्यमंत्री ने दी उन्हें खुली चुनौती
कोलकाता:
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने सोमवार को एक दूसरे के गढ़ में अपनी-अपनी शक्ति प्रदर्शन किया। शुभेन्दु अधिकारी के गढ़ में आयोजित विशाव जनसभा में अपनी शक्ति दिखाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अधिरकारी को खुली चुनौती दी और उनके चुनाव क्षेत्र नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की।
पू्र्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता सुब्रत बक्सी अगर उन्हें इजाजत देंगे तो वे अगला विधानसभा चुनाव नंदीग्राम से भी लड़ना चाहती है। सुब्रत बस्की ने तुरन्त मंच पर खड़ा होकर ममता बनर्जी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और नंदीग्राम से भी उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी।
वर्ष 2016 में लोकसभा से इस्तीफा देकर शुभेन्दु अधिकारी बंगाल की राजनीति में अभी भी समसामयिक बने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव जीत कर ममता बनर्जी की सरकार में परिवहन मंत्री बने थे। वर्ष 2011 में पश्चिम बंगाल की सत्ता में आने से पहले ममता बनर्जी और शुभेन्दु अधिकारी ने मिलकर नंदीग्राम में प्रस्तावित केमिकल हब के लिए जबरन जमीन अधिग्रहण और माकपा खिलाफ जन विरोध को आंदोलन का रूप दिया, जो बंगाल में लागातार 34 सालों तक सरकार में रहे माकपा नीत वाम मोर्चा को सत्ता से बाहर करने का मार्ग प्रसस्त किया। पिछले कुछ महीने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सरकार से दूरी बनाए रखने के बाद उन्होंने एक-एक करके मंत्री और विधायक और अन्य सरकारी पदों से इस्तीफा दे दिया और तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए। अब दोनों आमने-सामने हैं। ममता बनर्जी ने उसी नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा कर शुभेन्दु अधिकारी को चुनौती दी है।
लेकन ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा के साथ ही अपने गृह क्षेत्र और अपने चुनाव क्षेत्र दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा से भी चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वे निश्चित तौर से भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ वे नंदीग्राम विधानसभा से भी चुनाव लड़ने के लिए निश्चिंत हैं। उन्हें पूरी उम्मी है कि वे दोनों जगहों से चुनाव जीतेंगी।
– ‘मुझे किसी से ज्ञान लेने की जरूरत नहीं’ नंदीग्राम की जनसभा में आई भीड़ से ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें नंदीग्राम भूमि आंदोलन के दिन याद है। इस लिए उन्हें से किसी से भी ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है। नंदीग्राम आंदोलन किसने शुरू किया था इस बारे में वे सब कुछ जानती
हैं।
रैली में नहीं बुलाए गए शिशिर अधिकारी
इस दिन जनसभा में कांथी से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और भाजपा में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी सहित अधिकारी परिवार के किसी भी तृणमूल नेता को नहीं बुलाया गया था। इससे पहले रविवार को शिशिर ने कहा था कि जिस तरह से उन्हें पूर्व मेदिनीपुर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया वैसे में उनका ममता की जनसभा में जाने का सवाल ही नहीं उठता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो