scriptशाह की जनसभा के लिए लगाया झंडा, बना गुनाह | man was beaten because he had put flagged for the shah's rally. | Patrika News
कोलकाता

शाह की जनसभा के लिए लगाया झंडा, बना गुनाह

– तृणमूल समर्थकों पर लगा भाजपा समर्थक से मारपीट करने का आरोप

कोलकाताMay 17, 2019 / 03:05 pm

Jyoti Dubey

Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

शाह की जनसभा के लिए लगाया झंडा, बना गुनाह

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा क्षेत्र के जीवनतल्ला इलाके में स्थानीय तृणमूल समर्थकों पर भाजपा के एक समर्थक के साथ मारपीट करने का आरोप सामने आया है। पीडि़त भाजपा समर्थक का नाम दीपंकर गायन है। उसके अनुसार बुधवार की सुबह जब वह अपने घर से बाजार जाने को निकला तो कुछ तृणमूल समर्थकों ने उसका रास्ता रोक लिया। उसने जब उनका विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीटते समय बार-बार वे यही दोहरा रहे थे कि उसने अमित शाह की जनसभा में पार्टी के झंडे और फ्लेक्स क्यों लगाए थे? उसके अनुसार स्थानीय लोगों से घटना की खबर पाकर जीवनतल्ला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पर पुलिस ने केवल उसे उनके चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके अलावा पुलिस ने उनमें से एक को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जयनगर लोकसभा क्षेत्र के कैनिंग इलाके में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया था। पार्टी का सक्रिय समर्थक होने के नाते उसने उनके स्वागत में इलाके में पार्टी के पताके लगाने और फ्लेकस लगाने के कार्य में बढ-चढकर हिस्सा लिया था। जिसके बाद बुधवार की सुबह यह घटना घटी। हालांकि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Home / Kolkata / शाह की जनसभा के लिए लगाया झंडा, बना गुनाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो