kolkata : जब माणिक बोलते थे, तृणमूल समर्थकों के बेटे-बेटियों को मिलेगी नौकरी
कोलकाताPublished: Oct 12, 2022 06:51:40 pm
शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी के हाथों गिरफ्तार पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य एक समय खुलेआम कहते थे कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बेटे-बेटियों को ही प्राथमिक शिक्षक व शिक्षिका की नौकरी मिलेगी।


तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य की कोर्ट में पेशी के दौरान उनको जूते दिखाते लोग।
शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी के हाथों गिरफ्तार पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य एक समय खुलेआम कहते थे कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बेटे-बेटियों को ही प्राथमिक शिक्षक व शिक्षिका की नौकरी मिलेगी। 2014 लोकसभा चुनाव के समय बालूरघाट सीट से तृणमूल प्रत्याशी अर्पिता घोष के प्रचार के समय माणिक ने सभा मंच से कहा था कि प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के पद पर तृणमूल कार्यकर्ताओं के बेटे-बेटियों को ही नौकरी मिलेगी। इसके लिए जरूरत पडऩे पर वे जेल जाने को भी तैयार हैं। उन्होंने सभी प्राथमिक शिक्षकों से अर्पिता के लिए चुनाव प्रचार करने को भी कहा था। उनका यह बयान विवादों में रहा था।